Alwar Thappad Kand: राजस्थान में एक के बाद एक थप्पड़कांड सामने आ रहे हैं। कभी नेता अधिकारियों को थप्पड़ मारते नजर आते हैं, तो कभी अधिकारी आमजन के साथ हाथापाई करते हुए दिखते हैं। अब ताजा मामला अलवर जिले का है, जहां एनईबी थाने में तैनात एएसआई देवी सहाय ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के यूनिट मैनेजर आकाश सैनी को थप्पड़ मार दिया। यही नहीं, आकाश के पिता कृष्णा सैनी को भी पीटा गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज और थप्पड़बाजी
यह मामला बुधवार 22 अक्टूबर देर रात का बताया जा रहा है। पीड़ित की ओर से एनईबी पुलिस थाने में परिवाद दर्ज कराया गया है। सामने आए दो वीडियो में एक में एएसआई को पिता-पुत्र के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे वीडियो में पीड़ित आकाश सैनी अपनी आपबीती सुना रहे हैं।
अलवर में पुलिस दबंगई का मामला! एएसआई देवी सहाय ने शराब के नशे में बैंक मैनेजर और उनके पिता को पीटा और थाने में बंद किया। वीडियो वायरल, अब @PoliceRajasthan बताए क्या कार्रवाई हुई!?#AlwarNews #PoliceMisbehavior #RajasthanNews #राजस्थान #ASI #Rajasthan #BreakingNews #ViralVideo pic.twitter.com/VYdvc5nWdU
— राजस्थानी पत्रकार (@RajasthanJourno) October 24, 2025
पिता को भी पीटा, थाने ले गया पुलिसकर्मी
आकाश सैनी का कहना है कि उनके पिता शमशान घाट चौराहे के पास फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। रात करीब 10 बजे वे अपने बेटे के साथ घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी सिविल ड्रेस में एएसआई देवी सहाय वहां पहुंचा और ठेला हटाने की बात कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने थप्पड़ जड़ दिया, जिससे आकाश के मुंह से खून निकल आया। इसके बाद पिता को भी पीटा गया और दोनों को थाने ले जाकर शांति भंग के आरोप में बंद कर दिया गया।
एएसआई ने पिता को भी पीटा
पीड़ित परिवार का आरोप है कि एएसआई देवी सहाय शराब के नशे में धुत था और रुपए वसूलने आया था। जब उसने पैसे देने से मना किया, तो एएसआई ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट शुरू कर दी। आकाश के पिता कृष्णा सैनी लगातार गुहार लगाते रहे कि वे ठेला समेट रहे हैं, लेकिन एएसआई ने बात सुनने के बजाय उन्हें भी पीटा।
यह भी पढ़ेंं: कांग्रेस जिलाध्यक्षों की दौड़, 48 जिलों में 3000 दावेदार; दिल्ली में आज होगा फैसला

