24.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Rajasthan Car Fire: चलती BMW में लगी आग, तीन बच्चों समेत छह लोगों की जान बाल-बाल बची

NewsRajasthan Car Fire: चलती BMW में लगी आग, तीन बच्चों समेत छह लोगों की जान बाल-बाल बची

राजस्थान के सीकर-नवलगढ़ सीमा पर शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही लाखों की कीमत वाली BMW कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार में उस समय एक ही परिवार के छह सदस्य सवार थे, जिनमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बावजूद बड़ी राहत की बात यह रही कि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी की जान नहीं गई।

ड्राइवर ने भाप लिया था खतरा

कार चला रहे विजय ने बताया कि ड्राइव करते समय उन्हें नीचे से चिंगारी जैसी आवाज महसूस हुई। खतरा भांपते हुए उन्होंने तुरंत गाड़ी साइड में रोककर जांच की, तो देखा कि कार के नीचे आग लगी हुई है। विजय ने फौरन अपनी पत्नी, जीजाजी और तीनों बच्चों को कार से बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पर भेजा। इसके बाद उन्होंने मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही सेकंड में इंजन से उठा धुआं पूरे केबिन तक फैल गया और देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

वीडियो: हैदराबाद में चलती BMW कार में लगी आग

‘दोस्त की कार थी, जयपुर जा रहे थे’

विजय ने बताया कि वे हरियाणा के डबवाली के रहने वाले हैं और जिस BMW 3 GT में वे सफर कर रहे थे, वह उनके दोस्त की कार थी। परिवार के साथ जयपुर किसी काम से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी न तो पुरानी थी और न ही खराब हालत में — उसकी मेंटेनेंस समय-समय पर होती रहती थी। हादसे के वक्त भी कार की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन अचानक उसमें आग लग गई और कुछ ही मिनटों में लाखों की यह लग्जरी कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग को बुझाया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। नवलगढ़ और दादिया से पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles