23.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने संभाला पदभार, कहा- महिला अत्याचार-क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता

OP-EDजयपुर के नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने संभाला पदभार, कहा- महिला अत्याचार-क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता

Jaipur Police Commissioner Sachin Mittal: जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने आज, 25 अक्टूबर, जयपुर कमिश्नरेट में पदभार ग्रहण किया। सुबह 10 बजे कमिश्नरेट पहुंचे मित्तल का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर जयपुर के पूर्व कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी उपस्थित रहे।

कमिश्नरेट के सभी आईपीएस अधिकारी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और सीआई भी मौजूद थे। पदभार ग्रहण के बाद मित्तल ने तुरंत अधिकारियों की बैठक ली और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपने कार्य योजना से अवगत कराया। बैठक में कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश, एडिशनल कमिश्नर डॉ. राजीव पचार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मनीष अग्रवाल, योगेश गोयल समेत चारों जिलों के डीसीपी भी मौजूद रहे।

Jaipur: जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने ग्रहण किया पदभार, पहले दिन ही बताया खास प्लान

क्राइम कंट्रोल को प्राथमिकता

सचिन मित्तल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्राइम कंट्रोल उनकी पहली प्राथमिकता होगी। किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल रेस्पॉन्ड करेगी। समय पर क्राइम सीन पर पहुंचकर कार्य करने से केस सुलझने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ितों को पुलिस मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, थानों में ही पूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

साइबर क्राइम पर विशेष ध्यान

कमिश्नर ने कहा कि साइबर क्राइम बड़ी चुनौती है और इसे रोकने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। इस संबंध में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे ताकि लोग साइबर अपराध से सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें: बीकानेर राजघराने का झगड़ा फिर सुर्खियों में, जूनागढ़ मंदिर में राजश्री कुमारी को दर्शन से रोका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles