त्यौहारी सीजन में रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा और पानीपत के बीच सफर को आसान बनाया है। त्योहारों के दौरान बढ़ते यात्री भार को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन कोटा–पानीपत–कोटा मार्ग पर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाएगा, ताकि यात्री आसानी से और आराम से यात्रा कर सकें।
कोटा-पानीपत-कोटा ट्रेन की टाइमिंग क्या?
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09801 (कोटा–पानीपत) 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक (गुरुवार और मंगलवार) दो फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन कोटा स्टेशन से सुबह 6.25 बजे रवाना होगी और मार्ग में क्रमशः 7.05 बजे लाखेरी, 7.43 बजे सवाई माधोपुर, 8.28 बजे गंगापुर सिटी, 9.03 बजे हिंडौन सिटी, 9.28 बजे बयाना और 10.18 बजे भरतपुर स्टेशनों पर रुककर उसी दिन शाम 4.40 बजे पानीपत पहुंचेगी।
इसी तरह, गाड़ी संख्या 09802 (पानीपत–कोटा) 30 अक्टूबर और 4 नवंबर (गुरुवार और मंगलवार) को दो फेरे के लिए चलेगी। यह ट्रेन पानीपत स्टेशन से रात 9.15 बजे रवाना होगी। मार्ग में यह क्रमशः रात 2.28 बजे भरतपुर, 2.58 बजे बयाना, तड़के 3.23 बजे हिंडौन सिटी, 4.03 बजे गंगापुर सिटी, सुबह 4.48 बजे सवाई माधोपुर और 5.23 बजे लाखेरी स्टेशनों पर रुकेगी और सुबह 7.30 बजे कोटा पहुंच जाएगी।
इन शहरों में ट्रेन का ठहराव
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में यात्रा करते समय कोटा, लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, पलवल, नई दिल्ली, सोनीपत, भोड़वाल माजरी और पानीपत स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन में कितने कोच?
इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें से 16 जनरल कोच हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति, समय और ठहराव की पूरी जानकारी अवश्य लें। इसके लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in या एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- GST इंटेलिजेंस ने जोधपुर में चार भाइयों के ठिकानों पर रेड कर करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा किया


