21.6 C
Jaipur
Monday, December 1, 2025

रावतभाटा हादसा: हैवी वॉटर प्लांट में गैस लीकेज से मचा हड़कंप, 4 मजदूर झुलसे

Newsरावतभाटा हादसा: हैवी वॉटर प्लांट में गैस लीकेज से मचा हड़कंप, 4 मजदूर झुलसे

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा स्थित भारी पानी संयंत्र में शुक्रवार को गैस रिसाव की घटना में चार श्रमिक झुलस गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, प्लांट के मेंटेनेंस कार्य के दौरान बंद पड़े एक कम्प्रेशर से अचानक गैस लीक हो गई। गैस का रिसाव होते ही मौके पर मौजूद श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

रावतभाटा में हैवी वॉटर प्लांट में गैस लीकेज, 4 मजदूर घायल; मचा हड़कंप

2 गंभीर रुप से घायल

गैस रिसाव की चपेट में आने से भैंसरोड़गढ़ निवासी धर्मेंद्र लोहार और बिहार के जय कुमार गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि दो अन्य श्रमिक भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी को तत्काल रावतभाटा स्थित परमाणु बिजलीघर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेंद्र और जय कुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें विशेष कॉरिडोर बनाकर कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया।

घायलों का इलाज जारी

वहीं, हादसे में घायल हुए दो अन्य श्रमिकों में रावतभाटा निवासी शिवजी बैरवा और छीपाबड़ौद (बारां) के मधुसूदन मालव को रावतभाटा स्थित परमाणु बिजलीघर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles