21.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

Rajasthan: टीना डाबी के शहर में हंगामा! अंतिम संस्कार को लेकर मचा बवाल, रविंद्र सिंह भाटी ने ऐसे संभाली कमान

NewsRajasthan: टीना डाबी के शहर में हंगामा! अंतिम संस्कार को लेकर मचा बवाल, रविंद्र सिंह भाटी ने ऐसे संभाली कमान

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में सोमवार रात कालबेलिया जोगी समाज के युवक की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। परिजनों ने वन विभाग क्षेत्र स्थित भूमि पर अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने शव को लेकर कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचने का प्रयास किया, मगर पुलिस और प्रशासन ने बीच रास्ते में रोक लिया। इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ।

विधायक रविंद्र सिंह भाटी मौके पर पहुंचे

स्थिति बिगड़ती देख प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत, एएसपी जस्साराम बॉस और डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने स्थिति संभाली। विधायक भाटी ने मौके पर पहुंचकर समाज के लोगों से संवाद किया और शांत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि कालबेलिया समाज के लिए नियमों के अनुसार जल्द ही श्मशान भूमि आवंटित की जाएगी।

 भूमि नहीं मिली तो आंदोलन की चेतावनी

विधायक भाटी के आश्वासन के बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ और अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। इससे पहले प्रशासन की समझाइश के बावजूद लोग अड़े हुए थे और अनुमति की मांग कर रहे थे। कालबेलिया समाज के अध्यक्ष नारायण कालबेलिया ने बताया कि बाड़मेर में समाज के लिए श्मशान भूमि उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण लोग वर्षों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द भूमि आवंटित नहीं की गई, तो समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

यह भी पढ़ें: RIICO होगा मालामाल, अब हर प्लॉट बनेगा सोने की खान! जानिए राजस्थान में भू राजस्व कानून से क्या-क्या होंगे बड़े बदलाव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles