24.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

IMD अलर्ट: राजस्थान के 10 जिलों में अगले चार दिन तक मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं का खतरा

NewsIMD अलर्ट: राजस्थान के 10 जिलों में अगले चार दिन तक मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं का खतरा

राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। 26 अक्टूबर से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन दिनों तक प्रदेशभर में देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इससे प्रदेश में ठंडक बढ़ने के आसार हैं। वहीं, छठ पर्व पर बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान का हाल

पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में सुबह और शाम के समय हल्की ठंडी हवाएं चलीं, जबकि दिनभर तेज धूप बनी रही। तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा ठंड नगौर में दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, बाड़मेर दिन में सबसे गर्म रहा, जहां पारा 37.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

राजस्थान के इन जिलों में अगले 3-4 दिन भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट -  India TV Hindi

13 शहर 15 डिग्री और इससे नीचे

राजस्थान में रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शनिवार को प्रदेश के 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री या उससे कम रिकॉर्ड किया गया। सबसे ठंडा शहर सीकर रहा, जहां रात का पारा 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। वहीं, दौसा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

10 जिलों में डारी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, नया सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 27 और 28 अक्टूबर को अपने चरम पर रहेगा। इन दो दिनों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, 28 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिलों में बारिश के आसार बने रहेंगे।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles