23.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

दिल्ली दौरे पर CM भजनलाल शर्मा, पीएम नरेंद्र मोदी से 3 महीने में तीसरी मुलाकात ; जानें क्यों खास है ये विजिट

OP-EDदिल्ली दौरे पर CM भजनलाल शर्मा, पीएम नरेंद्र मोदी से 3 महीने में तीसरी मुलाकात ; जानें क्यों खास है ये विजिट

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री आवास पर रहे और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ट्वीट

भेंट के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि “आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद तथा प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।”

सीएम ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के विजन को साकार करते हुए राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”

पीएम मोदी को दिया निमंत्रण 

सूत्रों के अनुसार, सीएम ने पीएम मोदी को प्रवासी राजस्थानी दिवस का निमंत्रण दिया। इसके अलावा, बालोतरा के पचपदरा में स्थित रिफाइनरी परियोजना के बारे में भी पीएम मोदी को अपडेट दिया गया है। उम्मीद है कि यह रिफाइनरी 2026 तक पूरी हो जाएगी।

Image

इससे पहले भी हुई थी मुलाकात

जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा इससे पहले 29 जुलाई को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं। इसके बाद 2 अगस्त को दिल्ली दौरे पर गए थे और इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें: क्या टल जाएंगे पंचायत चुनाव? ओबीसी आरक्षण सर्वे बना बड़ी रुकावट! रिपोर्ट में देरी की क्या है असली वजह

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles