कांग्रेस पार्टी ने अपने विचार, नीतियों और संगठनात्मक दृष्टिकोण को मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर मजबूती से रखने के लिए अब प्रदेश स्तर पर “टैलेंट हंट प्रोग्राम” शुरू करने की तैयारी कर ली है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जुलाई में शुरू किए गए इस कार्यक्रम का अब विस्तार राज्यों में किया जा रहा है।
राजस्थान में जल्द होगा शुभारंभ
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत को राजस्थान का जिम्मा दिया गया है। वे अगले माह के पहले हफ्ते में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात के बाद जयपुर में इस कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। एक न्यूज चैनल से बातचीत में राजपूत ने बताया कि कांग्रेस विचारधारा में गहरी आस्था रखने वाले 18 से 30 वर्ष के युवाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदनकर्ता को अपने बायोडाटा के साथ पार्टी से जुड़ाव, कांग्रेस की संस्कृति और रीति-नीति की जानकारी देनी होगी। आवेदन के लिए एक ऑनलाइन लिंक और क्यूआर कोड भी जारी किया जाएगा।
चयन और प्रशिक्षण की प्रक्रिया
आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद एक चयन समिति उम्मीदवारों का ऑनलाइन साक्षात्कार करेगी। सफल प्रतिभागियों को मीडिया हैंडलिंग, वाद-विवाद कला, डिजिटल उपस्थिति और कांग्रेस विचारधारा पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता, एआईसीसी के प्रशिक्षक और अनुभवी पत्रकार मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर हुई थी शुरुआत
कांग्रेस ने जुलाई में इस प्रोग्राम की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर की थी। अगस्त तक देशभर के युवाओं के ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरव्यू लिए गए थे। अब यही मॉडल राज्यों में लागू किया जा रहा है ताकि हर प्रदेश से पार्टी के पास कुशल वक्ता और प्रवक्ता की नई टीम तैयार हो सके।
कांग्रेस आईटी सेल ने जताया उत्साह
राजस्थान कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख सुमित भगासरा का कहना है कि एनएसयूआई और युवा कांग्रेस में ऐसे टैलेंट हंट पहले होते रहे हैं, लेकिन एआईसीसी द्वारा इस स्तर पर यह कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस को प्रशिक्षित प्रवक्ताओं की एक सशक्त टीम मिलेगी, जो मीडिया और जनता के बीच पार्टी की नीतियों और विचारों को प्रभावी ढंग से रख सकेगी। राजस्थान में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी समर्थक युवाओं में खासा उत्साह है।
यह भी पढ़ें: क्या टल जाएंगे पंचायत चुनाव? ओबीसी आरक्षण सर्वे बना बड़ी रुकावट! रिपोर्ट में देरी की क्या है असली वजह

