8.6 C
Jaipur
Thursday, January 15, 2026

ACB में नया एक्शन मोड: DG बने गोविंद गुप्ता, अध‍िकार‍ियों को मिली खुली छूट

NewsACB में नया एक्शन मोड: DG बने गोविंद गुप्ता, अध‍िकार‍ियों को मिली खुली छूट

राजस्थान के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गोविंद गुप्ता ने सोमवार को राजस्थान एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के नए महानिदेशक का कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार पर निर्णायक कार्रवाई के साथ-साथ एसीबी संगठन को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी।

ACB अधिकारियों के साथ की बैठक 

एसीबी मुख्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने डीजी गोविंद गुप्ता का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें लंबित मामलों और चल रहे अभियानों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता में एसीबी के प्रति विश्वास और मजबूत हो।

IPS Govind Gupta promoted from ADG to DG-m.khaskhabar.com

नए अधिकारी अधिक टेक्नो-फ्रेंडली

राजस्थान एसीबी के नए डीजी गोविंद गुप्ता ने पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि विभाग की सभी कार्य योजनाएं राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप आगे बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि एसीबी का उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था स्थापित करना है। इसके लिए सख्त कार्रवाई और पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से जनता का भरोसा बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

गोविंद गुप्ता ने कहा कि अब एसीबी में नए अधिकारी जुड़ रहे हैं, जो तकनीक के बेहतर जानकार हैं। उनकी यह दक्षता भ्रष्टाचारियों को पकड़ने और जांच को और प्रभावी बनाने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में लंबित अभियोजन स्वीकृतियों को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और इन पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

फिर एक्शन में दिखेगी एसीबी 

एसीबी के नए महानिदेशक के पदभार संभालते ही गोविंद गुप्ता ने प्रदेश के सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भ्रष्टाचार के हर मामले में बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जाए। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एसीबी एक बार फिर सक्रिय मोड में नजर आएगी और बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- राजस्थान में हैरान करने वाला मामला! एक साल से खड़ी कार का अचानक कट गया टोल चार्ज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles