20.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

Jaipur Crime Update: लॉरेन्स बिश्नोई का इंटरनेशनल प्लानर जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार, हिल गया गैंग नेटवर्क!

NewsJaipur Crime Update: लॉरेन्स बिश्नोई का इंटरनेशनल प्लानर जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार, हिल गया गैंग नेटवर्क!

अमेरिका में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक बड़े सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगदीप सिंह उर्फ जग्गा के रूप में हुई है, जो लंबे समय से फरार था और विदेश में बैठकर गैंग की गतिविधियों को संचालित कर रहा था।

अमेरिकी पुलिस ने उसे कनाडा और अमेरिका की सीमा से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, जग्गा इस समय रोहित गोदारा गैंग से भी जुड़ा हुआ था और दोनों गिरोह मिलकर भारत में कई आपराधिक वारदातों की साजिश रच रहे थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जगदीप सिंह उर्फ जग्गा के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के संपर्क में रहकर रंगदारी वसूली, धमकी और फायरिंग जैसी घटनाओं की साजिश रचता था।

भारत की जांच एजेंसियां लंबे समय से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही थीं। बताया जा रहा है कि वह फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहले कनाडा भाग गया और बाद में अमेरिका में जाकर छिप गया था।

हाल ही में सीमा पार उसकी गतिविधियों का पता लगने पर अमेरिकी एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

लॉरेंस बिश्नोई हुआ आरोप मुक्त, पंजाब की SIT ने दी राहत; जेल में इंटरव्यू से  जुड़ा है मामला - Lawrence Bishnoi Cleared of Extortion Charges Probe  Continues in Intimidation Case

AGTF ने की पुष्टि, प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के एडीजी दिनेश एम. एन. ने जगदीप सिंह उर्फ जग्गा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अमेरिका से उसकी गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी भारत को मिल चुकी है।

एडीजी ने कहा कि यह गिरफ्तारी भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि जग्गा कई बड़ी आपराधिक वारदातों का मास्टरमाइंड रहा है और लंबे समय से फरार चल रहा था।

लॉरेन्स बिश्नोई के लिंक के बारे में की जाएगी पूछताछ

भारत सरकार ने गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को भारत लाने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इसके लिए गृह मंत्रालय, इंटरपोल और विदेश मंत्रालय के जरिए अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया गया है।

एडीजी दिनेश एम. एन. ने बताया कि प्रत्यर्पण पूरा होने के बाद jagga से लॉरेन्स बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और फंडिंग से जुड़े पहलुओं पर गहन पूछताछ की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिश्नोई गैंग की पकड़ कमजोर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जग्गा की गिरफ्तारी से लॉरेन्स बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। हाल के महीनों में भारत समेत विदेशों में इस गिरोह से जुड़े कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

एजेंसियों का मानना है कि जग्गा की गिरफ्तारी से बिश्नोई गिरोह की अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- राजस्थान में फिर बरसेगा आसमान! IMD ने गरज और तेज बारिश की चेतावनी जारी की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles