राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में आज से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इस चरण में मतदाता सूचियों का दोबारा परीक्षण किया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और पहले से दर्ज नामों में मौजूद त्रुटियों को ठीक किया जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के लिए राजस्थान पूरी तरह तैयार है। सोमवार रात 12 बजे के बाद राज्य की मतदाता सूची को “फ्रीज” कर दिया गया है। अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संशोधन की प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान अधिकारी बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं की जानकारी की जांच और सत्यापन करेंगे।
राजस्थान में SIR का शेड्यूल
राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की तिथियां तय कर दी गई हैं। कार्यक्रम के अनुसार, 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रिंटिंग और प्रशिक्षण का चरण चलेगा।
इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र की जाएगी। ड्राफ्ट मतदाता सूची 9 दिसंबर को जारी की जाएगी, जिसके बाद 8 जनवरी तक नाम जोड़ने या सुधार के लिए आपत्तियां ली जाएंगी।
9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक सत्यापन की प्रक्रिया चलेगी। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
- प्रिंटिंग और ट्रेनिंग – 28 अक्टूबर से 3 नवंबर
- घर-घर जाकर एन्यूमरेशन – 4 नवंबर से 4 दिसंबर
- ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन – 9 दिसंबर
- आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि – 9 दिसंबर से 8 जनवरी
- नोटिस फेज (वेरिफिकेशन) – 9 दिसंबर 2025-31 जनवरी 2026
- फाइल वोटर लिस्ट का प्रकाशन – 7 फरवरी 2026
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। निर्वाचन विभाग का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, पूर्ण और अद्यतन बनाना है।
राजस्थान में मतदाताओं की स्थिति
वर्तमान (2025) मतदाता सूची के अनुसार, राजस्थान में कुल 5 करोड़ 48 लाख 84 हजार 827 मतदाता पंजीकृत हैं। इन मतदाताओं का सत्यापन राज्यभर में तैनात 52,469 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा किया जाएगा। इनमें करीब 2.61 करोड़ मतदाता 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं, जिनकी 77 प्रतिशत मैपिंग पूरी हो चुकी है।
वहीं, 2.88 करोड़ मतदाता 40 वर्ष से कम आयु के हैं, जिनकी मैपिंग प्रक्रिया अभी जारी है। निर्वाचन विभाग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और BLO द्वारा किए जा रहे सत्यापन में पूरा सहयोग दें।
यह भी पढ़ें:- Jaipur Crime Update: लॉरेन्स बिश्नोई का इंटरनेशनल प्लानर जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार, हिल गया गैंग नेटवर्क!


