18.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

Rajasthan Cyber Crime: 6 कलेक्टरों समेत देश के 1256 अफसरों से करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड निकला नोडल ऑफिस का ऑपरेटर लईक

OP-EDRajasthan Cyber Crime: 6 कलेक्टरों समेत देश के 1256 अफसरों से करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड निकला नोडल ऑफिस का ऑपरेटर लईक

Govt Scheme Scam: राजस्थान की झालावाड़ पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सरकारी योजनाओं के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी साइबर फ्रॉड कार्रवाई है, जिसका खुलासा एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में हुआ।

8 साइबर ठग गिरफ्तार

पुलिस ने विभिन्न राज्यों से गैंग के 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देशभर के 1256 सरकारी अधिकारियों, जिनमें राजस्थान के 6 कलेक्टर भी शामिल हैं, जिनके लॉगिन आईडी और पासवर्ड बरामद किए गए हैं। गिरोह ने चार लाख किराए के बैंक खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए थे।

मास्टरमाइंड जयपुर का मोहम्मद लईक निकला

जांच में सामने आया कि इस ठगी का मास्टरमाइंड जयपुर स्थित पीएम किसान सम्मान निधि योजना के स्टेट नोडल ऑफिस का ऑपरेटर मोहम्मद लईक है। वह सरकारी अधिकारियों की लॉगिन जानकारी इस गिरोह को उपलब्ध कराता था। पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क में केंद्र सरकार के एक अधिकारी की भूमिका भी सामने आई है, जिसकी जांच जारी है।

jhalawar news

11,000 बैंक खाते सीज

पुलिस ने अब तक 11,000 बैंक खातों को सीज कर दिया है, जबकि 10,000 खातों की जांच अभी भी चल रही है। गैंग के पास से नागौर, टोंक, बाड़मेर, झालावाड़, भरतपुर और फलोदी कलेक्टरों के लॉगिन पासवर्ड मिले हैं।

कई सरकारी पोर्टलों से की जा रही थी ठगी

यह साइबर गिरोह सरकारी योजनाओं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, जन आधार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल, और आपदा प्रबंधन विभाग के DMIS पोर्टल से फर्जीवाड़ा करता था।

इस नेटवर्क के तार राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम और मणिपुर तक फैले हुए हैं।
पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी रामावतार सैनी के लैपटॉप में सरकारी पोर्टल की कोडिंग से छेड़छाड़ करने और फर्जी रजिस्ट्रेशन जोड़ने के वीडियो मिले हैं।

SP held a meeting of the district police officers jhalawar Rajasthan | एसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक: कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर की चर्चा, त्योहारों ...

1500 से ज्यादा SSO ID और ईमेल हैक किए गए

गैंग ने आपदा प्रबंधन विभाग के पोर्टल से 1500 से ज्यादा SSO ID, मोबाइल नंबर और ईमेल हैक किए।
ओटीपी सिस्टम की खामियों का फायदा उठाकर इन ID से संदिग्ध बैंक खाते जोड़े गए।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 50,000 से अधिक फाइलें मिलीं है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से जयपुर की 6,850, जोधपुर की 5,091 और सीकर की 5,000 संदिग्ध पेंशन फाइलें बरामद हुई हैं।

लाखों लाभार्थियों का डेटा बरामद

साइबर ठगों के पास से लाखों लोगों का सरकारी डेटा मिला है।  जिसमें गुजरात के 2 लाख, असम के 40 हजार और राजस्थान के 55 हजार लाभार्थियों का रिकॉर्ड शामिल है। साथ ही 15,000 आधार कार्ड नंबरों की सूची भी जब्त की गई है।

‘ऑपरेशन शटरडाउन-2’ में बड़ी सफलता

झालावाड़ पुलिस ने संदीप शर्मा, सुभाष, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद लईक, सुनंत शर्मा और रोहित सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस इस साइबर नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए जांच को और आगे बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन शटर डाउन’ में बड़ा खुलासा, IAS टीना डाबी की ID हैक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; हड़पे थे लाखों रुपए, 6 गिरफ्तार

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles