Rajasthan Bypoll 2025: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले 11 नवंबर के उपचुनाव को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को पूरी होने के बाद अब 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं। कुल पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
बागी नेताओं ने किया समर्थन
सबसे बड़ी खबर यह रही कि भाजपा से बागी पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल और संतोष बाई सुमन ने अपने नाम वापस लेकर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन का ऐलान किया। इससे बीजेपी को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि बगावत से उसकी स्थिति कमजोर पड़ रही थी।
तीन दिग्गजों में होगा असली मुकाबला
अब चुनावी जंग तीन प्रमुख उम्मीदवारों के बीच मानी जा रही है। कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया, बीजेपी के मोरपाल सुमन और निर्दलीय नरेश मीणा। दिलचस्प बात यह है कि मैदान में एक और नरेश नाम का निर्दलीय प्रत्याशी भी है, जो असली नरेश मीणा के वोट बैंक में सेंध लगा सकता है।
इन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
27 अक्टूबर को नाम वापसी के दिन पांच प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। जिसमें पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, संतोष सुमन, सुनीता मीणा, भारतीय आमजन पार्टी के अभय दास जांगिड़, और निर्दलीय नरोत्तम।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया ने डमी कैंडिडेट के तौर पर नामांकन किया था, लेकिन नामांकन जांच में उनका फॉर्म खारिज हो गया। कुल 21 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें अब 15 प्रत्याशी शेष हैं।
ये हैं 15 प्रत्याशी जो अब मैदान में हैं
- प्रमोद जैन भाया (कांग्रेस)
- मोरपाल सुमन (भाजपा)
- नरेश कुमार मीणा (निर्दलीय)
- पंकज कुमार (निर्दलीय)
- पुखराज सोनल (निर्दलीय)
- जमील अहमद (निर्दलीय)
- मंजूर आलम (निर्दलीय)
- नरेश (निर्दलीय)
- दिलदार (निर्दलीय)
- योगेश कुमार शर्मा (राइट टू रिकॉल पार्टी)
- बिलाल खान (निर्दलीय)
- नौशाद (निर्दलीय)
- बंशीलाल (निर्दलीय)
- राजपाल सिंह शेखावत (परिवार पार्टी ऑफ इंडिया)
- धर्मवीर (निर्दलीय)
क्यों हो रहा है उपचुनाव?
अंता सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को 2005 में सरपंच चुनाव के दौरान एसडीएम पर पिस्टल तानने के पुराने मामले में 20 साल बाद अदालत से तीन साल की सजा मिली। सजा के बाद उनकी विधायकी समाप्त कर दी गई, जिसके चलते यह उपचुनाव करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 6 कलेक्टरों समेत देश के 1256 अफसरों से करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड निकला नोडल ऑफिस का ऑपरेटर लईक


