Montha Cyclone: देशभर में चक्रवाती तूफान मोथा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह तूफान आज आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा तट के पास लैंडफॉल कर सकता है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और समुद्र तटों से दूर रहने की अपील की है।
आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा असर
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मोथा चक्रवात का सबसे बड़ा असर आंध्र प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके अलावा ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तर भारत में भी बारिश का दौर
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार से ही रुक-रुककर बारिश जारी है, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है।
राजस्थान के 29 जिलों में अलर्ट
राजस्थान में भी बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को जयपुर से लेकर दक्षिण राजस्थान तक बादलों ने दिनभर डेरा डाले रखा। आज मंगलवार, (28 अक्टूबर) मौसम विभाग ने 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश चेतावनी
भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, सलूंबर, सिरोही, उदयपुर
येलो अलर्ट
नागौर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, खैरथल तिजारा, कोटपूतली बहरोड़, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक, जालौर, पाली।
क्या है ‘मोथा’ साइक्लोन?
‘मोथा’ दरअसल अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से विकसित हुआ तूफान है। यह सिस्टम पिछले 24 घंटे में तेजी से मजबूत हुआ है और अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है। अनुमान है कि आज शाम तक यह आंध्र तट से टकराएगा, जिससे तटीय इलाकों में तेज हवाएं (100 किमी/घंटा तक) और भारी वर्षा होगी।
यह भी पढ़ें: 6 कलेक्टरों समेत देश के 1256 अफसरों से करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड निकला नोडल ऑफिस का ऑपरेटर लईक


