20.6 C
Jaipur
Tuesday, October 28, 2025

नवंबर में सर्द हवाओं संग घूमने का मन है? तो चलो ‘पूर्व के वेनिस’ उदयपुर — बना रोमांटिक हॉटस्पॉट!

Newsनवंबर में सर्द हवाओं संग घूमने का मन है? तो चलो ‘पूर्व के वेनिस’ उदयपुर — बना रोमांटिक हॉटस्पॉट!

अगर आप नवंबर में घूमने की योजना बना रहे हैं, तो झीलों का शहर उदयपुर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। ‘ट्रेवल ट्रायंगल’ की रिपोर्ट के अनुसार, उदयपुर को देश के सबसे रोमांटिक पर्यटन स्थलों में शामिल किया गया है। यहां का सुहावना मौसम, झीलों की मनमोहक सुंदरता और शाही महलों का आकर्षण इसे सर्दियों के मौसम में यात्रियों की पहली पसंद बना देता है।

उदयपुर की खोज करें: झीलों के शहर में 10 सबसे ज़रूरी जगहें » Agoda: कम खर्च  में दुनिया देखें

अगर आप नवंबर में छुट्टियों पर घूमने का सोच रहे हैं, तो इस बार झीलों का शहर उदयपुर जरूर जाएं। देश के लोकप्रिय ट्रेवल पोर्टल ‘ट्रेवल ट्रायंगल’ ने नवंबर में घूमने लायक भारत के 33 प्रमुख शहरों की सूची जारी की है, जिसमें उदयपुर को 15वां स्थान मिला है। खास बात यह है कि इस सूची में राजस्थान के सबसे ज्यादा 6 शहर शामिल किए गए हैं, जो दर्शाता है कि सर्दियों के मौसम में राजस्थान अब भी देश का सबसे पसंदीदा विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन बना हुआ है।

File:Udaipur City Palace at Night.jpg - Wikimedia Commons

‘ट्रेवल ट्रायंगल’ की रिपोर्ट में उदयपुर को “पूर्व का वेनिस” कहा गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि नवंबर का महीना इस शहर की खूबसूरती को और निखार देता है, जिससे यह देश के सबसे रोमांटिक पर्यटन स्थलों में से एक बन जाता है। यहां का खुशनुमा मौसम, झीलों का शांत वातावरण और महलों की ऐतिहासिक भव्यता पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव देती है। यही कारण है कि उदयपुर को भारत का प्रमुख हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

A Couple's Guide to Romantic Escape in Udaipur - UDAIPURVLOGZ

पोर्टल के मुताबिक, नवंबर में उदयपुर का मौसम सबसे सुहावना रहता है — न ज्यादा ठंड और न ही गर्मी। इस वक्त झीलें पानी से लबालब भरी होती हैं, आस-पास हरियाली नजर आती है और शहर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। ऐसे में यह समय घूमने, सुकून पाने और शहर की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है।

उदयपुर के साथ-साथ राजस्थान के बूंदी, पुष्कर, जैसलमेर, अलवर और भरतपुर को भी ‘ट्रेवल ट्रायंगल’ की इस सूची में जगह मिली है। नवंबर के महीने में इन शहरों में सैलानियों की भीड़ बढ़ जाती है, क्योंकि इसी दौरान शिल्पग्राम उत्सव, कुंभलगढ़ फेस्टिवल और पुष्कर मेले जैसे प्रसिद्ध आयोजन होते हैं। ये कार्यक्रम देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी अपनी ओर खींचते हैं।

2025 Udaipur: Jag Mandir Island Dinner with Boat Ride transfers - with  Reviews & Photos

उदयपुर आने वाले पर्यटकों के लिए सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर, मानसून पैलेस, जगदीश मंदिर, सहेलियों की बाड़ी, गुलाब बाग और बायो पार्क प्रमुख आकर्षण बने रहते हैं। झीलों के बीच बोटिंग का आनंद लेना, हैंडीक्राफ्ट बाजारों में खरीदारी करना और पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद चखना यहां आने वाले हर सैलानी के सफर को यादगार बना देता है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles