23.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

जयपुर में पहली बार टाई ग्लोबल समिट, सीएम भजनलाल शर्मा लॉन्च करेंगे राजस्थान की एआई पॉलिसी

Newsजयपुर में पहली बार टाई ग्लोबल समिट, सीएम भजनलाल शर्मा लॉन्च करेंगे राजस्थान की एआई पॉलिसी

राजस्थान को तकनीक और स्टार्टअप के क्षेत्र में देश का अग्रणी केंद्र बनाने के उद्देश्य से 4 से 6 जनवरी तक जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में ‘राजस्थान डिजिफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट’ आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, टाई वुमन ग्लोबल सेमीफाइनल, टाई यू फाइनल, गेमिंग हैकाथॉन और फिल्म फेस्टिवल जैसे कई आकर्षक आयोजन शामिल रहेंगे।

स्टार्टअप्स के लिए एक मजबूत तंत्र तैयार होगा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘डिजिफेस्ट’ की घोषणा करते हुए कहा कि यह आयोजन राजस्थान के स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि टाई ग्लोबल समिट के साथ आयोजित यह कार्यक्रम राज्य में निवेश, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा।

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं का क्या होगा? CM भजनलाल ने बताया - Rajasthan  CM Bhajanlal Sharma says All schemes of previous Ashok Gehlot govt will  continue ntc - AajTak

सीएम दुनियाभर के उद्यमियों और निवेशकों को बुलाया 

मुख्यमंत्री ने दुनिया भर के उद्यमियों, निवेशकों और इनोवेटर्स को जयपुर में होने वाली इस समिट में भाग लेने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्य सरकार ‘राजस्थान एआई पॉलिसी’ की शुरुआत करेगी, जिसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीक आधारित नवाचार को प्रोत्साहन देना है।

10 हजार से ज्यादा उद्योगपति समिट में शामिल होंगे 

टाई ग्लोबल समिट पहली बार जयपुर जैसे टियर-2 शहर में आयोजित की जा रही है। इस बड़े आयोजन में 30 देशों से 200 से अधिक स्टार्टअप, करीब 10 हजार उद्योगपति, 500 से ज्यादा निवेशक और 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय वक्ता हिस्सा लेंगे। तीन दिन चलने वाली इस समिट में स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles