23.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

Rajasthan Weather Alert: तापमान में 8 डिग्री की गिरावट, कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी!

NewsRajasthan Weather Alert: तापमान में 8 डिग्री की गिरावट, कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी!

राजस्थान में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में बने अवदाब के असर से बीते 24 घंटों के दौरान कई जिलों में तेज बारिश हुई। उदयपुर में अक्टूबर के अंतिम दिनों में 100 साल बाद पहली बार 9 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

अचानक हुई बरसात से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, वहीं कोटड़ा क्षेत्र में स्कूलों की छुट्टी घोषित करनी पड़ी। भारी जल आवक के कारण बीसलपुर डैम और फतहसागर झील के तीन गेट खोले गए हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि बारिश से राज्य के तापमान में गिरावट आई है और आज यानी बुधवार को उदयपुर, कोटा संभाग समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बूंदी  के नैनवा में जमकर बरसे बादल

पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में तेज से लेकर अति भारी बारिश हुई है। बूंदी जिले के नैनवा में सबसे ज्यादा 130 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

राजधानी जयपुर में भी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बादल छाए रहे। मौसम में आए इस बदलाव के कारण दिन और रात, दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून बना आफत! सड़कें बनी दरिया, आज 22  जिलों में बारिश का अलर्ट जारी | Rajasthan Monsoon 22 june update heavy rain  alert issued in 22 districts today jaipur ...

सिरोही में पारा लुढ़का

मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहा।

विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक तापमान फलोदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान सिरोही में 15.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अधिकांश इलाकों में हवा में नमी की मात्रा औसतन 50 से 90 प्रतिशत के बीच रही।

इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान 

मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को राजस्थान के विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान 15 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। राज्य में सबसे कम तापमान सिरोही में 15.3 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक जालौर में 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

वहीं, जयपुर में 18.4, अजमेर में 17.2, कोटा में 19.0, बीकानेर में 20.4, जोधपुर में 20.3, जैसलमेर में 17.8, अलवर में 18.8, पिलानी में 18.0, सीकर में 18.7 और चित्तौड़गढ़ में 18.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। विभाग के अनुसार, तापमान में यह गिरावट हाल में हुई बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव का परिणाम है।

29 अक्टूबर से बारिश होगी मूसलाधार

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 29 अक्टूबर से राज्य में बारिश की गतिविधियों में फिर से तेजी आने की संभावना है। दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के इलाकों में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। विभाग ने बताया कि इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को उदयपुर और कोटा संभाग समेत आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं अजमेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles