Rajasthan Anta By-Election 2025: बारां। कंवरलाल मीणा के निलंबन के बाद अब नया विधायक चुनने के लिए अंता की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख़ का ऐलान कर दिया है, और 11 नवंबर को वोटिंग होनी तय है। दिवाली के बाद अब अंता में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है।
राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हर पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए हर रणनीति और संसाधन मैदान में उतार चुकी है। बारां और अंता के होटल, रिसॉर्ट और धर्मशालाएँ नेताओं और कार्यकर्ताओं से भर चुके हैं।
सरकार के मंत्री और बड़े नेता डेरा डालने लगे
मंगलवार से ही प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बारां-अंता में डेरा डालने लगे हैं। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री मंजु बागमार, पूर्व मंत्री अनिता भदेल, पूर्व सांसद मनोज राजोरिया, और माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रह्लाद राय टांक समेत कई नेता अंता पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में प्रचार में जुट गए हैं। उधर, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा भी जल्द ही चुनावी मैदान में उतरेंगे।
सीएम और पूर्व सीएम के कार्यक्रम पर सस्पेंस
चुनाव का तापमान बढ़ रहा है, लेकिन अब तक न तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और न ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का प्रचार कार्यक्रम तय हो सका है। इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में असमंजस बना हुआ है कि दोनों बड़े नेता अंता कब पहुंचेंगे।
कांग्रेस ने पहले ही दिखा दी ताकत
वहीं कांग्रेस ने प्रचार की शुरुआत में ही जोरदार ताकत दिखाई है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहले ही अंता में प्रचार कर चुके हैं। इन नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के लिए जनता से समर्थन की अपील की है।
अंता में अब मुकाबला दिलचस्प
एक तरफ बीजेपी अपने संगठन और सत्ता के दम पर मैदान में है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपने पुराने गढ़ को बचाने की पूरी कोशिश में जुटी है। 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले अंता की फिज़ा में अब सिर्फ एक ही चर्चा है — “कौन बनेगा अंता का नया विधायक?”
यह भी पढ़ें: स्कूल भवन की जर्जर हालत पर मंत्री से लेकर कोर्ट तक, सरकार बुरी तरह घिरी! झालावाड़ हादसे से सबक क्या लिया?


