20.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

जयपुर में नाहरगढ़ टाइगर सफारी का खौफनाक पल — बाघ के सामने फंस गई पर्यटकों की जीप, आधे घंटे तक दहशत

Newsजयपुर में नाहरगढ़ टाइगर सफारी का खौफनाक पल — बाघ के सामने फंस गई पर्यटकों की जीप, आधे घंटे तक दहशत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जहां इन दिनों पर्यटन सीजन जोरों पर है, वहीं नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की टाइगर सफारी में वन विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।

सफारी के दौरान एक गाड़ी का पहिया टूटी और उबड़-खाबड़ सड़क में धंस गया, जिससे गाड़ी में सवार पर्यटक करीब आधे घंटे तक जंगल के बीच फंसे रहे और अपनी सुरक्षा को लेकर डरे-सहमे नजर आए।

Tiger Safari Jaipur Tour Service in Jaipur | ID: 9988428873

बाघ के सामने फंसे रहे पर्यटक

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना के दौरान सफारी गाड़ी से कुछ ही दूरी पर एक बाघ मौजूद था।

यह नजारा देख पर्यटक घबरा गए और उनके बीच अफरा-तफरी मच गई कि कहीं बाघ गाड़ी के पास न आ जाए। पर्यटकों का कहना है कि गाड़ी फंसने के बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

करीब आधे घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan Weather Alert: तापमान में 8 डिग्री की गिरावट, कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles