23.6 C
Jaipur
Wednesday, October 29, 2025

बीसलपुर बांध लबालब! जयपुर-अजमेर-टोंक की प्यास बुझाने को भरा जलाशय, अगले 3 साल तक नहीं पड़ेगी पानी की कमी

Newsबीसलपुर बांध लबालब! जयपुर-अजमेर-टोंक की प्यास बुझाने को भरा जलाशय, अगले 3 साल तक नहीं पड़ेगी पानी की कमी

बीसलपुर बांध, जिसे जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की जीवनरेखा माना जाता है, पिछले दो दशकों से करोड़ों लोगों की प्यास बुझा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, बांध में पर्याप्त जल भंडार होने के कारण अगले तीन से चार साल तक सामान्य मानसून की स्थिति में भी जलापूर्ति सुचारू बनी रहेगी।

इस साल का मानसून बीसलपुर बांध के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है — 2004 के बाद पहली बार जुलाई में गेट खोले गए। ठीक 21 साल बाद, 24 जुलाई 2025 को बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।

नवंबर में होगी पानी की निकासी  

नवंबर महीने में बीसलपुर बांध से पानी की निकासी का एक नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, पिछले 90 दिनों में बांध से 130 टीएमसी से अधिक पानी बनास नदी में छोड़ा जा चुका है।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी 10 से 15 दिनों तक पानी की आवक बनी रहने की उम्मीद है, जिसके चलते निकासी की प्रक्रिया जारी रह सकती है।

24 जुलाई को खोला गया था गेट 

बीसलपुर बांध का गेट 24 जुलाई को खोला गया था। करीब 89 दिन तक लगातार पानी की निकासी के बाद 21 अक्टूबर को गेट बंद कर दिए गए थे। हालांकि, हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से बांध में दोबारा पानी की आवक बढ़ने पर मंगलवार को फिर से एक गेट खोला गया।

शुरुआत में 3 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसे बाद में बढ़ाकर 12,020 क्यूसेक किया गया। यह निकासी बुधवार को भी जारी रही। फिलहाल त्रिवेणी बनास और अन्य सहायक नदियों से बांध में लगातार पानी पहुंच रहा है। बुधवार सुबह त्रिवेणी बनास नदी का गेज स्तर 3.70 मीटर दर्ज किया गया।

बीसलपुर बांध का गेट फिर से खोल दिया गया है.

तीन जिलों में होती है पानी की सप्लाई

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles