Rajasthan News: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) से जुड़ा मामला अब विवादों में घिर गया है। राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल ने RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश काउंसिल के एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी डॉ. नीरज कुमार पवन की ओर से जारी हुआ है।
आरोपों की गंभीरता पर होगी जांच
जारी आदेश में कहा गया है कि कमेटी के कुछ सदस्यों द्वारा कुमावत के खिलाफ लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच जरूरी मानी गई है। इसके लिए एक जांच समिति गठित की गई है, जो सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य खेल परिषद को सौंपेगी।
कई गंभीर आरोपों का ज़िक्र शिकायत पत्र में
दरअसल, 22 अक्टूबर को RCA एडहॉक कमेटी के कुछ सदस्यों ने स्पोर्ट्स काउंसिल को एक साझा हस्ताक्षरित शिकायत पत्र सौंपा था। इसमें आरोप लगाया गया कि कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने कमेटी का संचालन मनमाने तरीके से किया। शिकायत में खिलाड़ियों के चयन, होटल बुकिंग, किट बैग की खरीद और खर्चों में अनियमितताओं के आरोप शामिल हैं। सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि कुमावत ने कई मामलों में एकतरफा निर्णय लिए और तानाशाही रवैया अपनाया।
मतभेदों के बीच बनी जांच समिति
बता दें कि राज्य सरकार ने 26 जून 2025 को RCA के कामकाज और आगामी चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए एक एडहॉक कमेटी का गठन किया था। तीन महीने का कार्यकाल तय किया गया था, लेकिन इस दौरान कई निर्णयों को लेकर सदस्यों के बीच मतभेद सामने आए। अब शिकायत के बाद स्पोर्ट्स काउंसिल ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच समिति बनाई है, जिसमें काउंसिल के सचिव सुनील भाटी को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।


