22.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

झालावाड़ स्कूल हादसा: बच्चों को खो चुकीं दो महिलाएं फिर बन सकेंगी मां; सफल रहा नसबंदी रिवर्स ऑपरेशन

Newsझालावाड़ स्कूल हादसा: बच्चों को खो चुकीं दो महिलाएं फिर बन सकेंगी मां; सफल रहा नसबंदी रिवर्स ऑपरेशन

Jhalawar School Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलौदी गांव में हुए उस दिल दहला देने वाले स्कूल हादसे को आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं। उस त्रासदी में 7 मासूमों ने अपनी जान गंवाई थी। इसी हादसे में राजूबाई और विनतीबाई ने अपने बच्चों को खो दिया—और उनके आंगन में एकदम सन्नाटा पसर गया। मातृत्व का दामन उजड़ गया, और जिंदगी मानो ठहर गई। लेकिन, किस्मत ने इन दोनों माताओं के लिए एक बार फिर नई रोशनी लेकर दस्तक दी है। अब उनके जीवन में फिर से किलकारियों की उम्मीद लौट आई है।

नसबंदी के बाद भी मां बनने की राह तलाश ली

गहरे सदमे में डूबी इन महिलाओं ने दोबारा मां बनने की इच्छा जताई। मगर चुनौती बड़ी थी। राजूबाई ने 16 साल पहले नसबंदी करवाई थी और विनतीबाई ने 6 साल पहले। परंपरागत रूप से, नसबंदी के बाद दोबारा गर्भधारण लगभग नामुमकिन माना जाता है। लेकिन झालावाड़ के डॉक्टरों ने इस असंभव लगने वाली राह पर कदम बढ़ाए।

झालावाड़ स्कूल हादसा की जिम्मेदारी किसकी और कहां हुई चूक? जानें सबकुछ | Who  is responsible for Jhalawar school accident School building collapse

डॉक्टरों ने कर दिखाया 

झालावाड़ जिला अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज और डॉ. राशिद की टीम ने बेहद जटिल ‘रिवर्स सर्जरी’ की। इस सर्जरी में फ़ैलोपियन ट्यूब को फिर से जोड़ना पड़ा—एक ऐसा ऑपरेशन जिसे विशेषज्ञ बेहद कठिन मानते हैं। डॉ. मनोज के मुताबिक, “पिछले 10 सालों में यह पहला मौका है जब इस तरह की रिवर्स सर्जरी इतनी सफलता के साथ हुई है। परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं।” दोनों महिलाएं स्वस्थ हैं और डॉक्टरों का कहना है कि अब उनके मां बनने की पूरी संभावना है।

Jhalawar School Collapse Now its too late I wish I had listened to her  heart will melt after hearing grief of families of children -Jhalawar School  Collapse: 'अब बहुत देर हो चुकी,

ईश्वर ने फिर एक मौका दिया’

गांव में उम्मीद और भावनाओं का माहौल है। दोनों परिवारों की आंखों में राहत के आंसू हैं। राजूबाई और विनतीबाई ने भावुक होकर कहा कि “बच्चों की जगह तो कोई नहीं ले सकता, लेकिन यह अवसर भगवान की ओर से मिली नई जिंदगी जैसा है।

यह भी पढ़ें: स्कूल भवन की जर्जर हालत पर मंत्री से लेकर कोर्ट तक, सरकार बुरी तरह घिरी! झालावाड़ हादसे से सबक क्या लिया?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles