22.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

Anta Bypoll: अंता सीट पर नई कहानी शुरू! शंकराचार्य का बयान आया सामने; जानें क्यों चुना नरेश मीणा को?

OP-EDAnta Bypoll: अंता सीट पर नई कहानी शुरू! शंकराचार्य का बयान आया सामने; जानें क्यों चुना नरेश मीणा को?

Anta Bypoll 2025: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। यह सीट न केवल राज्य में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियों में है। पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को समर्थन दिए जाने के बाद अब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें वे मीणा के पक्ष में बयान देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में शंकराचार्य ने कहा कि अंता उपचुनाव में कई उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन नरेश मीणा ने गौ-सुरक्षा का वचन दिया है, इसलिए उनके समर्थन में अपील की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि गायों की सुरक्षा का संकल्प उन्हें नरेश मीणा के नज़दीक लाया है।

वीडियो में क्या कहा गया?

वीडियो संदेश में शंकराचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से गौ-संरक्षण पर गंभीरता नहीं दी गई, लेकिन नरेश मीणा ने इस दिशा में स्पष्ट प्रतिज्ञा ली है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले गौ-संरक्षण के लिए नामांकन दाखिल करने वाले नरोत्तम पारीक ने भी अपना नामांकन वापस लेकर मीणा का समर्थन किया है।

शंकराचार्य को दिल्ली पुलिस ने नरेला में रोका, आज हर दल का खटखटाएंगे दरवाजा  | Cow Slaughter Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati Meeting All  Political Parties In Delhi

मतदाताओं से अनुरोध

वीडियो में शंकराचार्य ने अंता विधानसभा मतदाताओं से गौ-सुरक्षा के मुद्दे पर मतदान का आह्वान किया। चुनावी प्रक्रिया के बीच धार्मिक हस्तियों के ऐसे संदेश हमेशा चर्चा और नियमों को लेकर सवाल खड़े कर सकते हैं, इसलिए इस बयान ने चुनावी हलचल को और बढ़ा दिया है।

अंता उपचुनाव अब सिर्फ स्थानीय राजनीति का मुद्दा नहीं रह गया है। बड़े नेताओं और धार्मिक व्यक्तित्वों की सक्रियता से यह सीट राष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। देखने वाली बात होगी कि इस चुनाव में राजनीतिक समीकरणों और सामाजिक संदेशों का जनमत पर क्या प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें: स्कूल भवन की जर्जर हालत पर मंत्री से लेकर कोर्ट तक, सरकार बुरी तरह घिरी! झालावाड़ हादसे से सबक क्या लिया?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles