शेखावाटी क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मंढ़ा सुरेरा में बुधवार दोपहर पीटीआई शिक्षिका गट्टू देवी मीणा (58) की क्लासरूम में पढ़ाते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गट्टू देवी बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वे गिर पड़ीं। यह देखकर छात्र घबरा गए और क्लास में अफरा-तफरी मच गई।
स्कूल स्टाफ ने तुरंत उन्हें दांता सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
तीसरी मौत- 60 दिन में, एक ही इलाके में!
माह –उम्र –स्थान–कैसे मौत हुई
जुलाई– 9 साल– सीकर –टिफिन खाते वक्त कार्डियक अरेस्ट
अक्टूबर –शुरुआत– 16 साल– सीकर डांस के बाद बेहोश, अस्पताल में मौत
अब 58 साल दांतारामगढ़ क्लास में पढ़ाते समय गिरकर मौत-सके अलावा जालौर में 16 साल की छात्रा, सेना भर्ती में बीकानेर का युवक, जयपुर में 20 साल का एमबीबीएस छात्र—सभी अचानक हार्ट अटैक के चलते चले गए।
सोशल मीडिया में सवाल— क्या यह कोविड वैक्सीन इफेक्ट?
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग इसे वैक्सीन के साइड इफेक्ट से जोड़ रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऐसी अफवाहों से बचने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि अब तक वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिला है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराने के बजाय जागरूक रहें और किसी भी निष्कर्ष पर बिना प्रमाण के न पहुंचें।
डॉक्टर बोले— दिल अब उम्र नहीं देखता
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आर.के. सुमन ने बताया कि आजकल तनाव, पानी की कमी, अनियमित खानपान और असंतुलित जीवनशैली हार्ट अटैक के प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं।
वहीं, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. प्रह्लाद सिंघल ने चेतावनी दी कि फिटनेस और बेहतर प्रदर्शन की दौड़ में बच्चे बिना जरूरी मेडिकल जांच के शरीर पर जरूरत से ज्यादा दबाव डाल रहे हैं, जो गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है।
अब सवाल बड़ा है
अब बड़ा सवाल यह है कि स्कूलों में नियमित हेल्थ चेकअप कब अनिवार्य होंगे? क्या बच्चों की फिटनेस की निगरानी के लिए अलग मेडिकल सिस्टम की जरूरत नहीं है?
परिवारों को भी अब यह समझना होगा कि दिल की बीमारी सिर्फ बड़ों की नहीं रह गई है। गट्टू देवी की मौत महज एक घटना नहीं, बल्कि एक चेतावनी है — दिल अब उम्र नहीं देखता। वक्त आ गया है कि हम सावधान हों, वरना बहुत देर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- सीकर में फिर दिल दहला देने वाली घटना: क्लास में बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते गिरी शिक्षिका, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

