21.6 C
Jaipur
Thursday, October 30, 2025

Pushkar Mela 2025: करोड़ों में बिके भैंसे और घोड़े, पर ऊंटों की कीमत गिरी हजारों में—‘रेगिस्तान के जहाज’ की शान पर छाया संकट

NewsPushkar Mela 2025: करोड़ों में बिके भैंसे और घोड़े, पर ऊंटों की कीमत गिरी हजारों में—‘रेगिस्तान के जहाज’ की शान पर छाया संकट

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले में इस बार पशुधन बाजार के दो अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ मुर्रा नस्ल के भैंसे और उम्दा नस्ल के घोड़े करोड़ों रुपये में बिक रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान की शान माने जाने वाले ऊंटों को खरीदार नहीं मिल रहे। ऊंटों की कीमतें जहां ₹10,000 से शुरू हो रही हैं, वहीं व्यापार ठप-सा नजर आ रहा है। ऊंट परिवहन पर लगी पाबंदी हटने के बावजूद बाजार में रौनक नहीं लौट पाई है, जिससे पशुपालकों की उम्मीदें फीकी पड़ गई हैं।

करोड़ों के ‘सुपरस्टार’: बलबीर, बादल और नगीना

पुष्कर पशु मेले में इस साल बलबीर, बादल, नगीना और शहजादी जैसे पशु नए आकर्षण का केंद्र बने हैं, जिनकी कीमत ₹1 करोड़ से भी ऊपर है.

मुर्रा भैंसा बलवीर.

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles