21.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

Rajasthan: 1615 वोटों का खेल! BJP सांसद कोर्ट में तलब? जानें चुनाव विवाद की असली कहानी

NewsRajasthan: 1615 वोटों का खेल! BJP सांसद कोर्ट में तलब? जानें चुनाव विवाद की असली कहानी

Jaipur Rural Lok Sabha Result :  राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राव राजेंद्र सिंह को राजस्थान हाईकोर्ट ने 1 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। यह मामला लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों और वोटों की दोबारा गिनती से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौपड़ा ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पुनर्गणना की याचिका दायर की थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस वी. के. भरवानी की एकल पीठ ने आदेश जारी किया है।

20 अगस्त को पेश नहीं हुए थे सांसद

हाईकोर्ट ने सांसद को इससे पहले 20 अगस्त को भी पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वे अदालत में उपस्थित नहीं हुए। इस पर नाराज़गी जताते हुए कोर्ट ने 1 नवंबर को अनिवार्य रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। साथ ही, आदेश दिया गया कि नोटिस सांसद के आवास पर चस्पा किया जाए। कोर्ट ने इस मामले पर निर्वाचन विभाग को भी फटकार लगाई है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद राव राजेंद्र सिंह को क्यों किया तलब? लोकसभा  चुनाव से जुड़ा है विवाद, जानें मामला | Patrika News | हिन्दी न्यूज

क्या है विवाद?

लोकसभा चुनाव 2024 में जयपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौपड़ा को महज 1615 वोटों से हराया था। अनिल चौपड़ा का आरोप है कि मतदान और मतगणना में “अनियमितताएं” हुईं। उनका कहना है”मैं कई विधानसभा क्षेत्रों में आगे था, लेकिन झोटवाड़ा में अचानक 80 हजार वोटों से पीछे हो गया और अंत में सिर्फ 1615 वोटों से हार गया।” चौपड़ा ने इसी आधार पर वोटों की पुनर्गणना की मांग की है, जिस पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले में अब 1 नवंबर बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि उसी दिन सांसद राव राजेंद्र सिंह को अदालत में अपना पक्ष रखना होगा।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles