25.6 C
Jaipur
Friday, October 31, 2025

Rajasthan: बनास नदी में मौत से मुकाबला, उफनती रपट पर फंसी बस से 35 यात्रियों को JCB ने जिंदा निकाला

NewsRajasthan: बनास नदी में मौत से मुकाबला, उफनती रपट पर फंसी बस से 35 यात्रियों को JCB ने जिंदा निकाला

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बनास नदी एक बार फिर खतरे का सबब बन गई है। हाल की बारिश और बीसलपुर बांध से छोड़े गए पानी के चलते नदी उफान पर है। इसका असर चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ जाने वाले मार्ग पर पड़ा, जहां देवली डीडायच रपट पर पानी का स्तर बढ़ने से बीती शाम से ही आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।

करीब 35 यात्रियों से भरी बस 

आवागमन पर रोक के बावजूद एक निजी बस चालक ने लापरवाही की हद पार कर दी। उसने बीती रात करीब 35 यात्रियों से भरी बस को तेज बहाव वाली रपट पर उतार दिया। चालक नदी पार करने की कोशिश कर ही रहा था कि तेज पानी के दबाव में बस बीच में फंसकर बंद हो गई। अचानक बस के रुकने और चारों ओर बहते पानी को देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, और देखते ही देखते चीख-पुकार का माहौल बन गया।

Rajasthan Sawai Madhopur 20 People Died In Bus Accident - Amar Ujala Hindi  News Live - राजस्थान:बनास नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 20 लोगों की मौत  की आशंका, 10 शव निकाले गए

जेसीबी, ट्रैक्टर और लोडर की सहायता से किया रेस्क्यू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। जेसीबी, ट्रैक्टर और लोडर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे सभी 35 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, पानी के तेज बहाव के कारण बस को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका।

चौथ माता के दर्शन कर वापस  रहे थे लौट

रेस्क्यू के बाद यात्रियों ने बताया कि वे सभी चौथ माता के दर्शन करने के बाद शिवाड़ मार्ग होते हुए जयपुर लौट रहे थे। सभी यात्री जयपुर जिले की फागी तहसील के चित्तौड़ा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने पहले रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन किए, उसके बाद चौथ माता मंदिर पहुंचे थे और दर्शन के बाद अपने गांव लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan: राजस्थान की छोरी आर्ची पाखरोट ने कजाकिस्तान में दिखाया दम, 56Kg वर्ग में भारत को दिलाया कांस्य पदक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles