25.6 C
Jaipur
Friday, October 31, 2025

बीकानेर की रेत पर गूंजा भारत का शौर्य, महाजन फायरिंग रेंज में टैंक-हेलीकॉप्टरों की गरज ने दिखाया दुश्मन को करारा जवाब

Newsबीकानेर की रेत पर गूंजा भारत का शौर्य, महाजन फायरिंग रेंज में टैंक-हेलीकॉप्टरों की गरज ने दिखाया दुश्मन को करारा जवाब

बीकानेर जिले की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज आज भारतीय सेना की ताकत का साक्षी बनी। यहां आयोजित ‘इंटीग्रेटेड फायरिंग एक्सरसाइज’ में सेना ने रेगिस्तान की तपती रेत पर अपनी युद्ध क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। अभ्यास के दौरान सेना ने डिफेंसिव पोजीशन से काल्पनिक दुश्मन पर जबरदस्त पलटवार करते हुए उसे पूरी तरह परास्त करने का अभ्यास किया। इस मौके पर स्वदेशी टैंकों, मिसाइलों, ड्रोनों, फाइटिंग हेलीकॉप्टरों और अत्याधुनिक हथियारों की ताकत दिखी। दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह की मौजूदगी में आयोजित इस अभ्यास ने आधुनिक युद्ध की तैयारियों की एक जीवंत झलक पेश की।

सेना के इस अभ्यास में विभिन्न शाखाओं ने बेहतरीन तालमेल और संयुक्त शक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बीएमपी-2 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल ने रेगिस्तान की रेत पर गरजते हुए आगे बढ़कर दुश्मन की काल्पनिक चौकियों को ध्वस्त किया। वहीं, टी-72 टैंकों ने लंबी दूरी से सटीक निशाना साधते हुए जबरदस्त फायरिंग की। 130 मिमी मीडियम गन की गोलाबारी ने युद्ध क्षेत्र को धधका दिया। इस दौरान वेपन सिस्टम इंटीग्रेशन (WSI) तकनीक के जरिए सभी हथियारों को एकीकृत कमांड से जोड़ा गया, जिससे फायरिंग में अभूतपूर्व सटीकता और समन्वय देखने को मिला।

बीकानेर फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान फटा बम, 2 सैनिकों की  मौत, एक घायल - rajasthan bikaner Bomb exploded during cannon practice field firing  range soldiers killed ntc - AajTak

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना ने दिखाया दम

आकाश में ड्रोन तैनात रहे, मिसाइलों ने सटीक निशाना साधा और फाइटिंग हेलीकॉप्टरों ने हवा से दहाड़ते हुए हमला बोला — ये सब इतनी तालमेल से हुआ कि वाकई की लड़ाई का अहसास होने लगा। हर धमाका और गूंज यही संदेश दे रही थी कि हमारी सीमाएँ अब सुरक्षित हाथों में हैं। यह प्रदर्शन केवल फायरिंग नहीं था, बल्कि आधुनिक युद्धक रणनीति, तकनीकी एकीकरण और अलग-अलग यूनिटों — आर्मर्ड, आर्टिलरी, इन्फैंट्री, एविएशन और ड्रोन — के बीच सटीक समन्वय की जीवंत पड़ताल थी। अभ्यास ने साफ कर दिया कि साझा कमांड के तहत ये बल एक साथ जुटकर दुश्मन को चारों ओर से घेरकर निर्णायक जवाब देने में सक्षम हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल ने सैनिकों के पेशेवर प्रदर्शन को सराहा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles