वागड़-मेवाड़ सहित प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों लगातार बारिश का दौर जारी है। रुक-रुककर हो रही बरसात से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। लगातार पांच दिन से सूरज नहीं निकला, जिससे ठंडक और उमस दोनों ही बढ़ गई हैं। मौसम के इस मिजाज ने आमजन को काफी परेशान कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। गुरुवार सुबह तक बारिश हल्की थी, लेकिन दोपहर होते ही रिमझिम फुहारों का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। बीच-बीच में बरसात रुकती भी रही, मगर कुछ देर बाद फिर तेज बौछारें पड़ने लगीं। लगातार भीगते और फिसलन भरी सड़कों पर चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। चारों ओर फैली नमी से माहौल नम और भारी बना हुआ है। हालांकि, तापमान में पिछले दो दिनों की तुलना में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। गुरुवार को भी पारा स्थिर रहा और ठंडक का असर पहले जैसा ही महसूस हुआ।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर और कोटा संभाग सहित आसपास के जिलों में इस बार बारिश का असर सबसे अधिक देखने को मिला। विभाग का अनुमान है कि यह सिलसिला अगले चार दिन और जारी रह सकता है। नवंबर के पहले सप्ताह में भी प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, पांच नवंबर के बाद मौसम के साफ होने के आसार हैं।
चिंता : 3 को शादियों के मुहूर्त
2 और 3 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त होने के कारण शहर में कई शादियों की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने समारोह आयोजित करने वाले परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। बरसात के हालात को देखते हुए कई लोगों ने कार्यक्रम स्थलों में बदलाव शुरू कर दिए हैं। खुले मैदानों और वाटिकाओं की बजाय अब छायादार या बंद स्थानों को प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही, आयोजक बारिश से बचाव के लिए वाटरप्रूफ टेंट और वैकल्पिक इंतजाम करने में जुटे हैं।
तापमान में इस तरह उतार-चढ़ाव
-30 अक्टूबर को अधिकतम 22.2 और न्यूनमत 20.2 तापमान दर्ज
-29 अक्टूबर को अधिकतम 22.2 और न्यूनतम 18.1 तापमान दर्ज
-28 अक्टूबर को अधिकतम 20.2 और न्यूनतम 18.2 तापमान दर्ज
-27 अक्टूबर को अधिकतम 31.8 और न्यूनतम 20.6 तापमान दर्ज
-26 अक्टूबर को अधिकतम 29.0 और न्यूनतम 18.8 तापमान दर्ज
यह भी पढ़ें:- बीकानेर की रेत पर गूंजा भारत का शौर्य, महाजन फायरिंग रेंज में टैंक-हेलीकॉप्टरों की गरज ने दिखाया दुश्मन को करारा जवाब


 
                                    