20.6 C
Jaipur
Saturday, November 1, 2025

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा फैसला, अब राजस्थान में छात्रों के बाद अब टीचर्स की भी तय होगी यूनिफॉर्म

Newsशिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा फैसला, अब राजस्थान में छात्रों के बाद अब टीचर्स की भी तय होगी यूनिफॉर्म

राजस्थान में भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक और बड़ा फैसला घोषित किया है। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की यूनिफॉर्म समान करने के ऐलान के बाद अब शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश के शिक्षकों के लिए भी यूनिफॉर्म लागू की जाएगी। दिलावर ने कहा कि, बच्चों की यूनिफॉर्म का रंग तय कर दिया गया है। अब टीचर्स की ड्रेस कोड पर भी जल्द फैसला होगा। जिस तरह छात्रों की यूनिफॉर्म एक जैसी होगी, उसी तरह शिक्षकों की भी निर्धारित की जाएगी।

बच्चों की नई यूनिफॉर्म कैसे होगी?

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी स्कूलों में एक समान यूनिफॉर्म लागू की जाएगी। लड़के कत्थई रंग की पैंट / हाफ पैंट, हल्की पीली शर्ट और लड़कियां हल्का पीला कुर्ता व कत्थई सलवार या कत्थई स्कर्ट। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नई यूनिफॉर्म में टाई नहीं होगी, क्योंकि इससे बच्चे असहज महसूस करते हैं। यह व्यवस्था आगामी नए शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से लागू होगी।

बदल जाएगी सरकारी स्कूलो में पड़ने वाले बच्चो ड्रेस, नए लुक-नए कलर में होगी यूनिफॉर्म

टीचर्स ड्रेस कोड पर बनेगा नियम

दिलावर ने कहा कि एक जैसी स्कूल यूनिफॉर्म से छात्रों में हीन भावना खत्म होगी। बच्चों के बाद अब शिक्षकों के लिए भी तय यूनिफॉर्म लाकर स्कूली अनुशासन को सख्त और एकरूप करने का इरादा है।

राजनीतिक घमासान की तैयारी?

दिलावर के शिक्षा सुधारों और सख्ती पर पहले भी विपक्ष हमलावर रहा है। अब टीचर यूनिफॉर्म को लेकर भी राजनीतिक गर्मी बढ़ने की संभावना है। कांग्रेस ने पहले भी दिलावर पर शिक्षा व्यवस्था में भगवाकरण की कोशिश का आरोप लगाया था। वहीं दिलावर का कहना है कि पूर्व सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ा था, जिसे वे सुधार रहे हैं।

मंत्रालय की सख्त कार्यशैली जारी

मंत्री दिलावर हाल ही में स्कूल निरीक्षण के दौरान कई शिक्षकों के ड्यूटी टाइम में मोबाइल जब्त कर चुके हैं और लापरवाही पर अफसरों को फटकार भी लगाई थी। साथ ही सरकारी और पंचायत राज कार्यालयों में रोज राष्ट्रगान से कार्य शुरू करने का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पंचायत चुनाव के नियमों में बड़ा ट्विस्ट? दो से अधिक संतान वाले भी लड़ सकेंगे चुनाव, भजनलाल सरकार का फैसला!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles