Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। पिछले तीन दिनों से कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ समेत कई जगहों पर सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। ठंडी हवाओं और बादलों से तापमान में तेजी से गिरावट आई है।
राजधानी जयपुर में सुबह व रात बारिश के साथ दिनभर बादल छाए रहे। शुक्रवार सुबह हल्की धुंध दिखाई दी जिससे दृश्यता प्रभावित रही। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और धुंध बढ़ सकती है। ठंड बढ़ने के साथ लोगों ने सुबह-शाम गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
- 31 अक्टूबर से 3 नवंबर – कोटा और उदयपुर संभाग में बादल व हल्की बारिश
- 3 नवंबर – 28 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात अलर्ट
- 3-4 नवंबर – जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश
राजस्थान में तापमान
- बाड़मेर: 34.0
- जोधपुर: 31.0
- बीकानेर: 30.8
- श्रीगंगानगर: 31.3
- जयपुर: 24.3
- अजमेर: 24.0
- चित्तौड़गढ़: 24.8
न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
- सिरोही: 15.8 (सबसे कम)
- पिलानी: 17.5
- सीकर: 18.5
- जयपुर: 20.6
- बाड़मेर: 22.5
यह भी पढ़ें: टिकट कैंसिल, टूटे सपने; परिवार नीति की भेंट चढ़े बीजेपी नेता की कहानी; लेकिन अब पलट सकती है किस्मत!


 
                                    