25.6 C
Jaipur
Friday, October 31, 2025

RPSC ने जारी किया परीक्षाओं के लिए इंटरव्यू शेड्यूल, अभ्यर्थियों के लिए जारी की गाइडलाइन; अगर कर दी ये गलती तो नहीं दे पाएंगे साक्षात्कार

NewsRPSC ने जारी किया परीक्षाओं के लिए इंटरव्यू शेड्यूल, अभ्यर्थियों के लिए जारी की गाइडलाइन; अगर कर दी ये गलती तो नहीं दे पाएंगे साक्षात्कार

RPSC Exam Interview schedule 2025:  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अगले महीने 17 से 25 नवंबर तक साक्षात्कार होंगे। इसमें सहायक आचार्य भर्ती 2023 (भूगोल विषय) के तहत तीसरा चरण और सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 2018 के तहत दूसरा चरण इंटरव्यू शामिल हैं।

आवेदन पत्र को लेकर सख्त निर्देश

जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक विस्तृत आवेदन पत्र जमा नहीं किया है, उन्हें आयोग की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरकर लाना होगा। यह फॉर्म दो प्रतियों में और सभी जरूरी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी के साथ इंटरव्यू के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

RPSC | Home

इंटरव्यू में इन दस्तावेजों के बिना एंट्री नहीं

उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान ये दस्तावेज साथ लाने होंगे। नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो ,फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र और सभी मूल प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी इनमें से किसी भी दस्तावेज की कमी होने पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। आयोग ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के इंटरव्यू कॉल लेटर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टिकट कैंसिल, टूटे सपने; परिवार नीति की भेंट चढ़े बीजेपी नेता की कहानी; लेकिन अब पलट सकती है किस्मत!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles