27.6 C
Jaipur
Saturday, November 1, 2025

Rajasthan News: 8 साल की बेटी करंट की चपेट में थी, बेबस पिता की आंखें तलाशती रही जिगर का टुकड़ा; रुला देगी ये खबर

NewsRajasthan News: 8 साल की बेटी करंट की चपेट में थी, बेबस पिता की आंखें तलाशती रही जिगर का टुकड़ा; रुला देगी ये खबर

Rajasthan Electric Pole Accident: राजस्थान के धौलपुर जिले के कंचनपुर कस्बे में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। घर लौट रही 8 साल की मासूम अर्पिता की बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उसी समय बच्ची के पिता सुकेश उसे गली-गली तलाश रहे थे। उन्हें अपनी बेटी की मौत की खबर पुलिस से करीब दो घंटे बाद मिली।

खंभे में दौड़ रहा था करंट, मासूम ने गंवाई जान

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम अर्पिता अस्पताल की दिशा से घर की ओर लौट रही थी। रास्ते में वह सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से अंजाने में टकरा गई। बताया जा रहा है कि खंभे में करंट दौड़ रहा था, जिससे बच्ची मौके पर ही गिर गई और उसकी मौत हो गई। घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग भी तुरंत समझ नहीं पाए।

दो घंटे बाद पिता को मिली दिल तोड़ने वाली खबर

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची को बाड़ी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब दो घंटे बाद उसकी पहचान की गई और पुलिस ने पिता सुकेश को बुलाकर जानकारी दी। उस समय तक वह अपनी लाडली को घर-गलियों में ढूंढते रहे थे।

पिता का रो-रोकर बुरा हाल

अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मासूम की मौत से घर में मातम पसरा है और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

इस घटना ने बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतका के पिता ने मामले में FIR दर्ज करवाई है। ASI फतेह सिंह ने बताया कि “परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।”

यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं को रातों-रात अमीर होने का सपना दिखाने वाली MLM कंपनियों के खिलाफ आखिर सख्त कानून क्यों नहीं?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles