राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूल में पढ़ने वाली 12 साल की छात्रा की स्कूल बिल्डिंग से गिरने पर मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, नीरजा मोदी स्कूल की बहुमंजिला इमारत की एक ऊपरी मंजिल से छात्रा गिर गई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची छत तक कैसे पहुँची और गिरने की वास्तविक परिस्थितियां क्या थीं। पुलिस अब इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।
सीसीटीवी फुटेज से मिलेंगे जवाब
घटना के बाद पुलिस ने स्कूल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया है। टीम लगातार फुटेज की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि छात्रा वहां कैसे पहुंची और हादसा कैसे हुआ। मौके पर ACP और जांच टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
शिक्षा मंत्री ने जताया दुख
घटना सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसे बेहद दुखद बताते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को तुरंत रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस के अनुसार मृत छात्रा की पहचान अमायरा (12) के रूप में हुई है, जो कक्षा 6 में पढ़ती थी। बच्ची गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को भी बुलाया गया है। जिस स्थान से बच्ची गिरी वहाँ भी सीसीटीवी कैमरा लगा होने की जानकारी सामने आई है, जिसे पुलिस अब फ्रेम-बाय-फ्रेम खंगाल रही है।
परिवार में गम
हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस हादसे के हर एंगल से जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या लापरवाही का मामला।
यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं को रातों-रात अमीर होने का सपना दिखाने वाली MLM कंपनियों के खिलाफ आखिर सख्त कानून क्यों नहीं?


