27.6 C
Jaipur
Saturday, November 1, 2025

कल होगी VDO भर्ती परीक्षा, पहली बार एक पारी में एग्जाम; ड्रेस कोड को लेकर सख्ती, गूगल लोकेशन पूरी तरह शुरू नहीं

Newsकल होगी VDO भर्ती परीक्षा, पहली बार एक पारी में एग्जाम; ड्रेस कोड को लेकर सख्ती, गूगल लोकेशन पूरी तरह शुरू नहीं

RSSB VDO Exam Important Update: राजस्थान में 2 नवंबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 850 पदों के लिए 5 लाख 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यानी एक पद पर करीब 635 अभ्यर्थियों की प्रतिस्पर्धा रहने वाली है।

यह पहली बार है जब बोर्ड द्वारा VDO परीक्षा एक ही पारी में आयोजित की जा रही है। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले अभ्यर्थियों को सुबह जल्दी यात्रा करने की दिक्कत न हो।

एडमिट कार्ड में मिलेगा परीक्षा सेंटर का लिंक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र ढूंढने में परेशानी न हो, इसलिए इस बार एडमिट कार्ड के साथ लोकेशन लिंक दिया गया है। यह सुविधा अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 6 बड़े जिलों में लागू है। लिंक में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से सेंटर तक पहुंचने की दिशा मिलेगी। गूगल मैप और गेट फोटो फीचर जल्द जुड़ सकते हैं

जब RSSB चेयरमैन आलोक राज हुए थे धांधलेबाजी का शिकार, नंबर ज्यादा होने के  बावजूद B.Tech में नहीं मिला था एडमिशन | RSSB Chairman Maj Gen Alok Raj  story he was not

ड्रेस कोड और सख्त जांच

  • मेटल वाली वस्तुएं / कपड़े न पहनें
  • जींस पहनने पर भी प्रवेश मिलेगा लेकिन सघन जांच होगी, समय लग सकता है
  • गाइडलाइन सभी 1570 परीक्षा केंद्रों पर लागू

6 नवंबर को परिचालक भर्ती परीक्षा

जस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 नवंबर को परिचालक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के 14 जिलों में एक साथ करवायी जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि इस भर्ती में 500 पदों के लिए 1 लाख 12 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी और इसके लिए वही सभी गाइडलाइंस लागू रहेंगी, जो हाल ही में आयोजित ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा में लागू की गई थीं। ड्रेस कोड सहित सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य होगा।

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का लोकेशन लिंक भी उपलब्ध करवाया गया है। इस लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी अपने सेंटर तक पहुंचने के मार्ग की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड का मानना है कि इस पहल से दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: टिकट कैंसिल, टूटे सपने; परिवार नीति की भेंट चढ़े बीजेपी नेता की कहानी; लेकिन अब पलट सकती है किस्मत!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles