Rajasthan Politics: जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भजनलाल पंडित हैं, इसलिए कल की चिंता करते हैं। उन्हें बिना चिंता किए पूरी अथॉरिटी के साथ शासन चलाना चाहिए। गहलोत ने कहा, “पंडित भजनलाल कल की चिंता करते हैं।
हम उनसे कहते हैं — आप जमकर राज करो, पूरी अथॉरिटी से राज करो, कल क्या होगा इसकी चिंता मत करो। गहलोत शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल भले आदमी हैं, लेकिन उन्हें निजी स्लीपर बसों की हड़ताल पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। गहलोत बोले, “हमारे समय में भी ऐसी समस्या आई थी, लेकिन हमने बस मालिकों को बुलाकर बात की थी। लोकतंत्र में बातचीत से ही समाधान निकलता है।”
“भजनलाल सरकार में अपराध बढ़े, जनता दुखी”
गहलोत ने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाते हुए कहा, “राज्य में दुष्कर्म, हत्या और डकैती आम बात हो गई है। भजनलाल को इतना बड़ा मौका मिला है, उन्हें काम करना चाहिए, लेकिन वे काम नहीं कर रहे। जहां भी जाता हूं, लोग कहते हैं कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। मैंने लोगों को इतना दुखी पहले कभी नहीं देखा जितना भजनलाल सरकार में हैं।”
“नीतीश को पता था कि वे सीएम नहीं बनेंगे”
बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि नीतीश कुमार के हावभाव से साफ था कि उन्हें पता था वे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, “भाजपा का घोषणा पत्र 40 सेकंड में सिमट गया। इतनी छोटी प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले कभी नहीं हुई। नीतीश ने न कोई बात कही, न कोई वादा किया।”
आज जयपुर स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत :
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए चुनावी वादों से जुड़े सवाल पर जवाब :
नीतीश कुमार जी कह रहे हैं ? कब कहा उन्होंने ? मुझे तो बहुत ही डाउट लगता है क्योंकि कल जो मैनिफेस्टो उनका डिक्लेयर हुआ, जिस रूप में वो उठ कर चले गए,… pic.twitter.com/Ju1TsSVvnt
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 1, 2025
“देश में लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा”
पूर्व सीएम ने एनडीए पर धनबल के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए पैसे का खूब इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “अगर ऐसे ही तरीके जारी रहे तो देश में लोकतंत्र नाम मात्र का रह जाएगा।”
“चुनाव आयोग की भाषा तानाशाही जैसी”
गहलोत ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब आयोग की भाषा में तानाशाही झलक रही है। राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगना और बयानबाजी करना उचित नहीं है। यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।”
“अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय”
अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा बेबुनियाद आरोप लगा रही है जबकि भाया समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं। गहलोत बोले, “भाया ने क्षेत्र में लोगों और पशुओं के इलाज के लिए अस्पताल खोले, गोपालन विभाग में रहते हुए गायों की सेवा के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। अंता की जनता कांग्रेस के साथ है।”

