Rajasthan Police Transfer: राजस्थान में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने शनिवार देर शाम आदेश जारी कर डीएसपी, सीओ और एसीपी स्तर पर व्यापक तबादले किए हैं। कुल 180 डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही कई सर्किल ऑफिसर (CO) और असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) के पदों पर भी नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। अधिकारियों को जल्द नई जगह पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।











