VDO Recruitment Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा-2025 आज, रविवार 2 नवंबर को प्रदेशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जा रही है। 850 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में करीब 5.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सघन जांच की गई। कई जगहों पर सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया गया। अजमेर के गवर्नमेंट कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे से ही तलाशी का दौर शुरू हो गया था। यहां अभ्यर्थियों के हाथों में बंधे कलावे कैंची से काटे गए, शर्ट में लगे धातु वाले बटन काटे गए और कुछ परीक्षार्थियों को शर्ट उतारकर केवल बनियान में प्रवेश करना पड़ा। महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टे और गहने तक उतरवाए गए।
सख्त ड्रेस कोड
बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों को केवल शर्ट, पैंट, कुर्ता-पायजामा या सादी टी-शर्ट पहनने की अनुमति थी, जबकि महिलाओं को सलवार सूट, साड़ी, चुन्नी और साधारण हेयर बैंड की अनुमति थी। जींस पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। किसी भी प्रकार के आभूषण या धातु के सामान की अनुमति नहीं थी।
हाई-टेक निगरानी
पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई और पुलिस बल तैनात किया गया। प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए और मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स व घड़ियों पर प्रतिबंध रहा। अभ्यर्थियों की पहचान एडमिट कार्ड और आधार कार्ड से मिलान कर जांची गई।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बड़ा पुलिस फेरबदल, 180 DSP सहित CO-ACP के ट्रांसफर; यहां देखें पूरी लिस्ट

