Rajasthan News: जयपुर के अंबेडकर सर्किल से सोडाला सब्जी मंडी तक बने एलिवेटेड रोड का नाम बदल दिया गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस सेतु का नाम ‘भारत जोड़ो सेतु’ रखा था, जिसे अब बीजेपी शासन में बदल दिया गया है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने शनिवार को हुई बैठक में इस एलिवेटेड रोड का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल सेतु’ रखने का निर्णय लिया।
यह एलिवेटेड रोड 6 सितंबर 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उद्घाटित किया गया था। गहलोत सरकार ने उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान इस सड़क का नाम उनकी यात्रा के नाम पर रखा था।
“भारत तो पहले से ही जुड़ा हुआ था” – महापौर
नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने नाम बदलने का बचाव करते हुए कहा कि “भारत तो पहले ही जुड़ा हुआ है, इस नामकरण का कोई औचित्य नहीं था। यह कांग्रेस की राजनीतिक सोच का नतीजा था।” उन्होंने आगे कहा कि देश सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है, इसी उपलक्ष्य में यह निर्णय लिया गया।
राहुल गांधी की यात्रा के कारण रखा गया था नाम
कांग्रेस शासनकाल में इस रोड का निर्माण हुआ था और प्रारंभ में इसका नाम सोडाला एलिवेटेड रोड रखने की योजना थी। लेकिन राहुल गांधी की दक्षिण से उत्तर भारत तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के चलते गहलोत सरकार ने इसका नाम ‘भारत जोड़ो सेतु’ कर दिया था।
शहर में कई अन्य नाम भी बदले
नगर निगम बैठक में कुल करीब 40 स्थानों के नाम बदलने को मंजूरी दी गई। इनमें से कई प्रमुख स्थान शामिल हैं।
- टोंक रोड का नया नाम — भैरोंसिंह शेखावत रोड
- सेंट्रल पार्क का नया नाम — भैरोंसिंह शेखावत मेमोरियल पार्क
- रामनिवास बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स — डॉ. हेडगेवार खेल केंद्र
- चित्रकूट स्टेडियम — प्रताप यादव स्टेडियम
- खातीपुरा रेलवे ओवरब्रिज — भगवान सिंह रोलसाहबसर आरओबी
- झोटवाड़ा आरओबी — वीर दुर्गादास राठौड़ सेतु
- जनता स्टोर सर्किल — चित्रगुप्त सर्किल
- गोल्यावास सर्किल — परशुराम सर्किल
- जगतपुरा रोड संख्या 7 सर्किल — खाटूश्याम सर्किल।
यह भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं को रातों-रात अमीर होने का सपना दिखाने वाली MLM कंपनियों के खिलाफ आखिर सख्त कानून क्यों नहीं?

