27.6 C
Jaipur
Sunday, November 2, 2025

Rajasthan News: कजाकिस्तान में ब्रेन हेमरेज, 12 दिन SMS में चली जिंदगी की जंग; MBBS छात्र राहुल ने तोड़ा दम

NewsRajasthan News: कजाकिस्तान में ब्रेन हेमरेज, 12 दिन SMS में चली जिंदगी की जंग; MBBS छात्र राहुल ने तोड़ा दम

Jaipur Rahul Ghosalya Death News: जयपुर। कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे जयपुर जिले के शाहपुरा निवासी छात्र राहुल घोसल्या (22) जिंदगी की लंबी जंग हार गए। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में करीब 12 दिन तक चले इलाज के बाद रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। राहुल को 21 अक्टूबर को एयर एम्बुलेंस के जरिए जयपुर लाया गया था।

राहुल को 8 अक्टूबर को कजाकिस्तान में पढ़ाई के दौरान अचानक चक्कर आए और उल्टियां होने लगीं। जांच में ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हालात गंभीर होने पर परिवार और सामाजिक संगठनों की मदद से एयर एम्बुलेंस से राहुल को जयपुर लाया गया और एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

29 अक्टूबर को राहुल का हालचाल जानने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

इलाज के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी राहुल से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। सीएम शर्मा ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद राहुल को नहीं बचाया जा सका। उनकी मौत की खबर से शाहपुरा और छात्र समुदाय में शोक की लहर है।

A man lies on a hospital bed covered with a white sheet wearing an oxygen mask and eye bandage with green accents connected to an IV drip stand and monitor. Three men in light-colored traditional Indian attire including kurtas stand beside the bed one holding a glass of water observing the patient. The room has white walls medical equipment like a cabinet and bottle of water on a table with plugs on the wall.

डोटासरा ने जताया शोक

कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर शोक प्रकट करते हुए लिखा— “MBBS छात्र राहुल घोसल्या के असामयिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।”

मेधावी राहुल का सपना अधूरा 

राहुल के परिवार का कहना है कि वह बेहद मेधावी और अपने भविष्य को लेकर उत्साहित थे। विदेश में पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह गया।

यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला! जयपुर में ‘भारत जोड़ो सेतु’ का नाम बदला, टोंक रोड सहित इन 40 जगहों की लिस्ट आई सामने; देखें

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles