CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के अपने वादे को आगे बढ़ाते हुए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सेवा के अधिकारियों के खिलाफ आठ मामलों का निस्तारण करते हुए 13 कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
जल जीवन मिशन की निविदाओं में गड़बड़ी पर सख्ती
भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 17(ए) के तहत जल जीवन मिशन की टेंडरों में अनियमितता से जुड़े एक मामले में मुख्यमंत्री ने तीन अभियंताओं के खिलाफ विस्तृत जांच और अनुसंधान की स्वीकृति दी है।
दो अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकी
दो सेवारत अधिकारियों पर दोष सिद्ध होने पर वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का दंड दिया गया है।
राज्यपाल को भेजा गया मामला
सीसीए नियम 16 के तहत जांच पूरी होने के बाद एक गंभीर मामले को राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
रिटायर्ड अधिकारी की पेंशन रोकी
एक सेवानिवृत्त अधिकारी की पेंशन रोके जाने का फैसला भी सरकार ने अनुमोदित किया है।
अपील खारिज, पुराना दंड यथावत
दो मामलों में सीसीए नियम-34 के अंतर्गत अपील को खारिज करते हुए पूर्व में दिए गए दंड को बरकरार रखा गया है।
यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला! जयपुर में ‘भारत जोड़ो सेतु’ का नाम बदला, टोंक रोड सहित इन 40 जगहों की लिस्ट आई सामने; देखें


                                    