Rajasthan Newborn news: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। महात्मा गांधी अस्पताल में शनिवार देर रात एक महिला अपने नवजात शिशु को प्रसव के कुछ ही घंटों बाद अस्पताल में छोड़कर गायब हो गई। रात करीब 12 बजे जब अस्पताल स्टाफ रूटीन जांच पर पहुंचा, तो उन्होंने वार्ड में बच्ची को अकेला रोते हुए पाया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मां का अब तक नहीं लगा कोई सुराग
अस्पताल स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत महिला को तलाशने की कोशिश की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल बच्ची पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है और उसे एसएनसीयू वार्ड में विशेष देखभाल में रखा गया है।
बच्ची के पास मिले कपड़े और दूध का पैकेट
जानकारी के अनुसार, नवजात के पास कपड़े, दूध का डिब्बा और एक प्लेट मिली, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला ने बच्ची को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के इरादे से अस्पताल में छोड़ा। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने मजबूरी में ऐसा कदम उठाया होगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है ताकि महिला की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सके। बच्ची को जल्द ही शिशुगृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बच्ची सुरक्षित है और उसकी हर तरह से देखभाल की जा रही है। वहीं, इस घटना ने अस्पताल में मौजूद लोगों को भी भावुक कर दिया।
यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला! जयपुर में ‘भारत जोड़ो सेतु’ का नाम बदला, टोंक रोड सहित इन 40 जगहों की लिस्ट आई सामने; देखें

