23.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Weather Alert: फिर बदलने वाला है मौसम, 2, 3 और 4 को राजस्थान के इन जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट; जानिए मौसम अपडेट

NewsWeather Alert: फिर बदलने वाला है मौसम, 2, 3 और 4 को राजस्थान के इन जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट; जानिए मौसम अपडेट

Rain in Rajasthan: राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। इसके असर से आज (सोमवार) राज्य के 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 4 नवंबर को इस सिस्टम का प्रभाव और बढ़ेगा। दोनों दिन बादल छाए रहने और कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

रविवार को शुष्क रहा मौसम

पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहा। जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर सहित ज्यादातर शहरों में दिनभर आसमान साफ रहा और धूप खिली रही। कई शहरों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

Weather News : दिल्ली-NCR में सर्दी का डबल अटैक, कड़कड़ाती ठंड के साथ इस  दिन होगी बारिश, अलर्ट जारी | Moneycontrol Hindi

सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 36.1°C दर्ज हुआ। वहीं बाड़मेर में 35.5°C, बीकानेर 35.2°C, फलोदी 34.8°C, जोधपुर 34.5°C, जालोर 33.9°C, और जयपुर में अधिकतम 31°C रिकॉर्ड किया गया। जयपुर, दौसा और कोटा समेत कई जिलों में दोपहर में हल्की उमस महसूस हुई।

रात का पारा गिरा, सर्दी बढ़ी

दिन में गर्मी के बीच रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे सर्दी का एहसास बढ़ने लगा है। अधिकतर शहरों में रात का तापमान 1–2 डिग्री गिरा। सबसे ठंडी रात नागौर की रही, जहां न्यूनतम तापमान 12.5°C दर्ज हुआ।

फतेहपुर (सीकर) में 12.9°C, सिरोही में 14.5°C, जालोर 14.9°C, सीकर 14°C, अजमेर 14.7°C, चूरू 15.4°C, झुंझुनूं 15.6°C, टोंक और जोधपुर 16.2°C, अलवर 17.2°C, और जयपुर में न्यूनतम तापमान 19.7°C दर्ज हुआ।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी भागों में बादलों की आवाजाही, हल्की बारिश और हवाओं में ठंडक बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में निजी बसें बंद, CM और डिप्टी CM से मुलाकात भी बेनतीजा; संचालकों ने हड़ताल जारी रखने का किया ऐलान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles