Jaipur Accident: जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने एक के बाद एक 10 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
ब्रेक फेल से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 1 बजे लोहा मंडी इलाके में हुआ। डंपर पेट्रोल पंप की ओर से रोड नंबर-14 से हाईवे पर चढ़ रहा था, तभी ब्रेक फेल हो गया। डंपर करीब 300 मीटर तक गाड़ियों और लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ता गया।
3 गंभीर को एसएमएस ट्रॉमा सेंटर रेफर
घायल लोगों में से 3 की हालत गंभीर है और उन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कई अन्य घायलों का इलाज जारी है।
मौके पर अफरा-तफरी, ट्रैफिक डायवर्ट
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को कांवटिया अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। सड़क पर भारी जाम लगने के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है और क्रेन से डंपर व क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम जारी है। हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र के अनुसार, डंपर खाली था, लेकिन तेज रफ्तार में आने से नियंत्रण बिगड़ गया और उसने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
दुर्घटना की जांच जारी, लोगों में दहशत
घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं क्योंकि हादसा अचानक और बेहद भयावह था। पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरी घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निजी बसें बंद, CM और डिप्टी CM से मुलाकात भी बेनतीजा; संचालकों ने हड़ताल जारी रखने का किया ऐलान


