30.6 C
Jaipur
Monday, November 3, 2025

राजस्थान में फिर करवट लेगा मौसम, अगले 2 दिन कई जिलों में बारिश और ठंडी हवाएं चलेंगी!

Newsराजस्थान में फिर करवट लेगा मौसम, अगले 2 दिन कई जिलों में बारिश और ठंडी हवाएं चलेंगी!

राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार 3 नवंबर से सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों में अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहा, हालांकि चित्तौड़गढ़ में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 और 4 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में बादल गर्जना के साथ हल्की बरसात हो सकती है।

उत्तरी हवाओं का दिखेगा असर

अरब सागर में बना डिप्रेशन सिस्टम कमजोर पड़ने के बाद रविवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। इसके चलते अधिकतम तापमान में करीब 7 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर से राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तरी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है, जिससे सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ सकता है।

Rajasthan Weather: अगले 2 दिन राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री

प्रदेश के विभिन्न जिलों में रविवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 31.4, अलवर और जयपुर में 31, सीकर में 30, कोटा में 31.1, बाड़मेर में 35.5, जैसलमेर में 36.1, जोधपुर में 34.5, फलोदी में 34.8, बीकानेर में 35.2, नागौर में 33.3, डूंगरपुर में 31, जालोर में 33.9, सिरोही में 31.2, फतेहपुर में 32.1, करौली में 30.9, दौसा में 31, झुंझुनूं में 32.1 और पाली में 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कुल मिलाकर, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहा।

यह भी पढ़ेंः- राजस्थान में रिश्तों का रॉयल अंदाज़: मामा ने भांजों के मायरे में लुटाए 2 करोड़, गांव में खुशी की लहर!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles