राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में रुक-रुककर बारिश हुई, जिससे ठंडक बढ़ गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, कुछ जिलों में दिन के समय हल्की गर्माहट महसूस की गई। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
भीलवाड़ा में सबसे अधिक बारिश
राज्य में सोमवार को सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा में दर्ज की गई, जहां तेज बारिश के चलते शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। जालोर में करीब 20 मिनट तक हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बदलाव के चलते कई जिलों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सिरोही, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, नागौर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, जयपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सीकर सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, इन इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
5 नवंबर तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 5 नवंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे पेड़ और बिजली के खंभे गिरने का खतरा भी बना रहेगा। बारिश से रबी फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है। किसानों को मिट्टी में नमी का फायदा तो मिल रहा है, लेकिन लगातार बारिश से बीज सड़ने की आशंका बढ़ गई है।


                                    