24.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

ओवरस्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग पर सीएम भजनलाल का सख्त रुख — नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस होंगे तुरंत निलंबित!

Newsओवरस्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग पर सीएम भजनलाल का सख्त रुख — नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस होंगे तुरंत निलंबित!

राजस्थान में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। जोधपुर और जयपुर में हुए भीषण हादसों के बाद सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा पर ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाएं। हाईवे किनारे किए गए अतिक्रमण तत्काल हटाने और अवैध कट बंद करने के भी आदेश दिए गए। साथ ही ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया।

लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय पर कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारी और कर्मचारी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दंडित होंगे। सीएम ने निर्देश दिया कि ड्राइवरों की आंखों की जांच में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों या अधिकारियों पर भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही परिवहन और पुलिस विभाग को आदेश दिए कि भारी वाहनों के चालकों की विजुअल टेस्टिंग अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि हादसों की आशंका को कम किया जा सके।

ओवरस्पीड, शराब पीकर ड्राइविंग... निलंबित होगा लाइसेंस; बढ़ते हादसे पर सीएम भजनलाल का निर्देश

बार-बार ओवरस्पीड पड़ेगी भारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिवहन और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ओवरस्पीड या नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के लाइसेंस तत्काल निलंबित किए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेशभर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का सुधार कार्य तेजी से पूरा किया जाए और राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर सभी अवैध कटों को तुरंत बंद किया जाए। मुख्यमंत्री ने जयपुर-दिल्ली, जयपुर-अजमेर, जयपुर-कोटा और जयपुर-मुंबई हाईवे पर निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए, ताकि सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग के मामलों में ट्रांसपोर्ट कंपनियों की जवाबदेही तय की जाए और दोषी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए सभी हाईवे पर रिफ्लेक्टर लगाने, सड़कों की मरम्मत और किनारों की सफाई का कार्य जल्द पूरा किया जाए। सीएम ने जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 नवंबर तक सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि हादसों की संभावनाओं को न्यूनतम किया जा सके।

हाईवे किनारे अवैध ढाबों को हटाने का निर्देश 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के किनारों पर बने अवैध ढाबों, ट्रक पार्किंग और दुकानों को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन संयुक्त रूप से कार्रवाई करें और दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के आसपास हुए सभी अवैध निर्माणों को प्राथमिकता से हटाया जाए। सीएम ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि सड़क हादसों में घायलों को लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के माध्यम से शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आपात स्थिति में अमूल्य जीवन बचाया जा सके।

नो एंट्री जोन में सख्त पाबंदी के आदेश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी नो एंट्री जोन में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने जयपुर पुलिस आयुक्त को रात के समय ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजधानी में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस बल और संसाधनों में बढ़ोतरी की जाएगी। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों और उनकी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले नागरिकों को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाते समय और उसके नवीनीकरण के दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें:- राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज: जोधपुर-उदयपुर में बारिश, भीलवाड़ा में जलभराव, येलो अलर्ट जारी!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles