24.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Rajasthan: जयपुर हादसे के शोक में डूबे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, जन्मदिन पर नहीं लिया सम्मान, संतों संग बिताया दिन सादगी में!

NewsRajasthan: जयपुर हादसे के शोक में डूबे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, जन्मदिन पर नहीं लिया सम्मान, संतों संग बिताया दिन सादगी में!

राजस्थान के कृषि मंत्री और सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपना 74वां जन्मदिन सादगी और धार्मिक वातावरण में मनाया। उन्होंने सवाई माधोपुर में संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया और जिले में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्रवासियों और समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद रही। डॉ. मीणा ने इस मौके पर जनता के सहयोग और विश्वास के लिए आभार जताते हुए कहा कि वे जीवनभर प्रदेश के विकास और जनसेवा के लिए समर्पित रहेंगे।

जयपुर हादसे पर दुख, उत्सव से दूरी

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कहा कि जयपुर में हुई भीषण सड़क दुर्घटना के चलते यह दिन उत्सव का नहीं, बल्कि शोक और संवेदना व्यक्त करने का है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया और बताया कि इसी कारण उन्होंने माला पहनने या किसी प्रकार का स्वागत स्वीकार करने से इनकार किया। सादगीपूर्ण जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध डॉ. मीणा ने कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे जन्मदिन जैसे अवसरों पर अनावश्यक खर्च से बचें और समाजसेवा के कार्यों में हिस्सा लें।

Rajasthan: जयपुर हादसे से दुखी, किरोड़ी लाल मीणा ने जन्मदिन पर नहीं मनाया उत्सव, संतों का लिया आशीर्वाद

संतों के साथ, गौशाला में सेवा

मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के भैरु दरवाजा स्थित राधा कृष्ण गौशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा पीठ के संत हरिराम जी शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के समापन पर मंत्री मीणा ने स्वयं श्रीमद्भागवत ग्रंथ को अपने सिर पर उठाकर निर्धारित स्थल तक पहुंचाया और पूर्ण आहुति में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संत हरिराम जी शास्त्री के आग्रह पर डॉ. मीणा ने पुराने शहर स्थित रामद्वारा में सामुदायिक भवन के निर्माण और विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

विकास और सनातन पर जोर

इस मौके पर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली सड़कों और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने मंच से लोगों से सनातन धर्म को मजबूत करने की अपील की और कहा कि आज पूरी दुनिया भारत और उसकी संस्कृति की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि यदि हम सब मिलकर सनातन संस्कृति को सशक्त बनाएंगे, तो भारत फिर से विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। डॉ. मीणा ने लोगों से आग्रह किया कि जन्मदिन जैसे अवसरों को गौशाला में गायों की सेवा, चारा-पानी कराने या धार्मिक कार्यों में शामिल होकर मनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- ओवरस्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग पर सीएम भजनलाल का सख्त रुख — नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस होंगे तुरंत निलंबित!

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles