24.6 C
Jaipur
Tuesday, November 4, 2025

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कई जिलों में येलो अलर्ट; सीकर सबसे ठंडा

NewsRajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कई जिलों में येलो अलर्ट; सीकर सबसे ठंडा

Aaj ka Mausam: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद मौसम का मिज़ाज बदल गया है। सोमवार से शुरू हुई बूंदाबांदी का असर मंगलवार को भी देखने को मिला। जयपुर सहित कई इलाकों में देर रात से सुबह तक रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। बादलों की मोटी परत के चलते सुबह देर तक सूरज नहीं निकल पाया और मौसम ठंडा बना रहा। हालांकि हवा की गति धीमी रहने से ठंड ज्यादा महसूस नहीं हुई।

12 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार 4 नवंबर को प्रदेश के 12 जिलों में बारिश की संभावना है। इन सभी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलो में अलर्ट 

पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सीकर। विभाग का अनुमान है कि बुधवार से मौसम शुष्क हो जाएगा। हालांकि अगले सप्ताह फिर से बारिश लौट सकती है।

There is a possibility of sporadic rain in these areas of Rajasthan amidst  the departure of the season राजस्थान में मौसम की विदाई के बीच इन इलाकों में  छिटपुट बारिश के आसार,

दिन सुहाना, रात में बढ़ी ठंड

उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी हवाएं कमजोर हुई हैं, इसलिए दिन के समय सर्दी का अहसास कम है और मौसम सुहाना बना हुआ है। लेकिन रात में तापमान तेजी से गिर रहा है। सात जिलों में न्यूनतम तापमान 15°C से नीचे रिकॉर्ड किया गया।

सबसे कम तापमान

सीकर ने ठंड में बाज़ी मारी और यहां न्यूनतम तापमान 11.5°C दर्ज हुआ। नागौर में भी रात काफी ठंडी रही।

आज दर्ज न्यूनतम तापमान

जिला तापमान (°C)
सीकर 11.5
नागौर 11.8
अजमेर 13.2
अलवर 14.0
चूरू 14.1
करौली 14.4
झुंझुनूं 14.5
दौसा 15.0
बारां (अंता) 15.4
पिलानी 15.4
जोधपुर शहर 16.0
श्रीगंगानगर 16.4
सिरोही 16.6
जवाई डैम 17.0
जयपुर 17.2
कोटा 18.5
बीकानेर 18.6
संगरिया 19.3
जालौर 19.8
जैसलमेर 20.4
फलोदी 20.4
चित्तौड़गढ़ 20.6
डबोक 21.0
बाड़मेर 21.2
प्रतापगढ़ 21.8

 

क्या कहा मौसम विभाग ने?

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटों में अधिकांश इलाकों में बारिश थम जाएगी, लेकिन नवंबर के पहले हफ्ते में एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: इतिहास में सबसे कम पदों वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा! महज …. पदों के लिए एग्जाम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles